Search

1st & 2nd JPSC परीक्षा : HC ने जांच के लिए दायर याचिका निष्पादित की

Ranchi :  जेपीएससी की पहली, दूसरी और अन्य परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों की सीबीआई जांच जल्द पूरी करने को लेकर दायर जनहित याचिका को झारखंड हाईकोर्ट ने निष्पादित कर दिया है. बुधवार को हुई सुनवाई में CBI ने अदालत को बताया कि उसने इस मामले की जांच पूरी कर ली है और चार्जशीट दाखिल कर दी गयी है. वहीं प्रार्थी ने बताया कि  जनहित याचिका में जो आग्रह किया गया था, वह पूरा हो चुका है. कोर्ट ने दोनों पक्षों सुनने के बाद याचिका निष्पादित कर दी. यह जनहित याचिका बुद्धदेव उरांव ने दाखिल की थी. याचिका में कहा गया था कि JPSC की पहली और दूसरी परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई थी. सीबीआई इसकी जांच कर रही है, लेकिन जांच अभी तक पूरी नहीं हो पायी है. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि जेपीएससी अधिकारियों की मिलीभगत से कई अयोग्य उम्मीदवारों को पास किया गया और वे अभी सरकारी नौकरी कर रहे हैं. याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि ऐसे लोगों को पद से हटाते हुए सीबीआई जांच जल्द पूरी की जाये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp