Search

झारखंड : पूर्व CM हेमंत के खिलाफ ED के Complaint Case पर 28 जून को सुनवाई

  Ranchi  :  मनी लाउंड्रिंग के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री और बरहेट के विधायक हेमंत सोरेन के खिलाफ ED(प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा दर्ज शिकायत वाद (कंप्लेन केस) पर रांची सिविल कोर्ट के एमपी एमएलए कोर्ट में अब 28 जून को सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने हेमंत सोरेन को अपना पक्ष रखने के लिए समन जारी किया था. निचली अदालत द्वारा समन जारी किये जाने के आदेश को हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

कोर्ट ने प्रथम द्रष्टया माना कि हेमंत सोरेन ने ED के समन का उल्लंघन किया 

अब तक हुई सुनवाई में कोर्ट ने प्रथम द्रष्टया (प्राइमा फेसी) यह माना है कि हेमंत सोरेन ने ED के समन का उल्लंघन किया है. दरअसल जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को अलग अलग तारीखों में 10 बार समन जारी किया था. लेकिन हेमंत सोरेन सिर्फ दो समन पर पेश हुए थे. आठ समन पर वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. जिसे समन की अवहेलना माना गया है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp