Search

झारखंड हृदय चिकित्सा योजना: 1000 रोगियों के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति

Ranchi: झारखंड हृदय चिकित्सा योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले कार्डधारी जिन्हें हृदय संबंधी बीमारी है, उनका इलाज राजकोट और अहमदाबाद में संचालित प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन में सरकार सरकार के द्वारा मुफ्त कराया जा रहा है. मरीज और एक अटेंडेंट को आने-जाने के लिए एकमुश्त 10 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा. इस मद में योजना के लिए स्वास्थ विभाग के द्वारा एक करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. इसे पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/supplementary-budget-of-12-thousand-crores-presented-in-jharkhand-assembly/">झारखंड

विधानसभा में 11.998 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

500 बच्चों का इलाज अहमदाबाद, 500 व्यस्कों का इलाज राजकोट में किया जाएगा

बता दें कि प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बीच हृदय के मरीजों के इलाज को लेकर एमओयू किया गया है. संस्था के द्वारा मुफ्त स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन राज्य सरकार की सहायता से जिला अस्पतालों या चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में किया जाता है. जांच के बाद मरीजों को राजकोट/ अहमदाबाद रेफर किया जाता है. जहां इलाज और सर्जरी की तिथि निर्धारित की जाती है. जांच,परीक्षण, इलाज, ऑपरेशन दवा, आईसीयू और इंप्लांट के लिए मरीज से पैसे नहीं लिए जाते हैं. 3 महीने से 18 साल के 500 बच्चों का सर्जरी श्री साईं हृदय अस्पताल अहमदाबाद में किया जाएगा. जबकि 18 से 65 साल के 500 व्यस्क की सर्जरी श्री सत्य साईं अस्पताल राजकोट में किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-31-july-2023-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।31 JULY।।मणिपुर हिंसा पर सदन में हंगामा।।मॉनसून सत्रः अनुपूरक बजट पेश।।सीएम,स्पीकर पर टिप्पणीःयू-ट्यूबर मीकू खान अरेस्ट।।लालू परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति ED अटैच।।महाराष्ट्रः ट्रेन में गोलीबारी, 4 मरे।।समेत कई अहम खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp