Ranchi : झारखंड में भीषण गर्मी लोगों को सता रही है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 8 डिग्री तक वृद्धि दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार गर्मी ने झारखंड में मई महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 28 मई को डाल्टेनगंज का तापमान 47.5 °C दर्ज किया गया. जो मई महीने में डाल्टेनगंज के लिए इस दशक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान है. इससे पहले मई में सर्वकालिक अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड 47.8° है जो 6 मई 1978 को दर्ज किया गया था. डाल्टेनगंज के अलावा गढ़वा में 47.2, चाईबासा में 43.3 राजधानी रांची में 40.2 °C अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं पर आंधी के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 6.5 एमएम पाकुड़ में दर्ज की गयी. वहीं सबसे अधिक उच्चतम तापमान 41.5 °C डाल्टेनगंज में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.9 °C गिरिडीह में दर्ज किया गया.
बुधवार को गढ़वा, पलामू एवं चतरा जिलों में कहीं-कहीं पर भीषण लू चलने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य के गढ़वा, पलामू एवं चतरा जिलों में कहीं-कहीं पर भीषण लू चलने की संभावना है. वहीं 30 मई को राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कुछ स्थानों पर लू चलने की स्थिति रहेगी. 31 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है. विभाग के अनुसार राज्य में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-5 °C की वृद्धि हो सकती है.
राज्य में 31 मई से बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 31 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज़ हवाओं का झोंका चलने (अधिकतम गति 30-40 kmph) के साथ वज्रपात होने की संभावना है. 1 जून को राज्य के पूर्वी भाग में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
शहरों का अधिकतम व न्यूनतम तापमान
रांची 40.2,°C 24.4 °C
जमशेदपुर 37.6, 26.8
डाल्टेनगंज 47.5, 8.9
बोकारो 40.3, 26.2
चाईबासा 43.3, 27.0
देवघर 40.8, 25.6
गिरिडीह 40.4, 23.9
गढ़वा 47.2, 30.0
सरायकेला 42.2, 26.5
गोड्डा 37.2, 26.1
[wpse_comments_template]