Search

झारखंड में परवान चढ़ने लगी गर्मी, अगले चार दिनों तक कई जिलों में चलेगी लू, यलो अलर्ट

26 अप्रैल से मौसम में बदलाव के आसार Ranchi :  झारखंड में धीरे-धीरे गर्मी परवान चढ़ने लगा है. राज्य के नौ जिलों का तापमान 40 के पार पहुंच गया है. जबकि 12 जिलों का तापमान 38 और 39 डिग्री दर्ज किया गया है. लगातार बढ़ती गर्मी और उमस के चलते लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो राज्य में अगले तीन दिनों उमस भरी गर्मी रहेगी. आईएमडी ने राज्य के 11 जिलों में अगले चार दिनों 23, 24, 25 और 26 अप्रैल की दोपहर तक लू चलने की संभावना जताई है और इसके चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि 26 अप्रैल की शाम से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा. इस दिन संथाल परगना और कोल्हान प्रमंडल में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं, गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Screenshot-2025-04-23-090813.jpg"

alt="" width="846" height="662" /> 23 और 24 अप्रैल : लू और उमस का कहर मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 23 और 24 अप्रैल को संथाल परगना, कोल्हान प्रमंडल और उत्तरी छोटानागपुर के कुछ जिलों में लू चल सकती है. इनमें साहेबगंज, गोड्डा, दुमका, पाकुड़, देवघर, जामताड़ा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो और धनबाद शामिल हैं. इन जिलों में उमस भरी गर्मी रहने की संभावना है. 25 और 26 अप्रैल की दोपहर तक की बात करें तो राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना बनी रहेगी. खासतौर पर साहेबगंज, गोड्डा, दुमका, पाकुड़, देवघर और जामताड़ा जिलों में इसका असर अधिक देखने को मिल सकता है. इन क्षेत्रों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है. 26 और 27 अप्रैल : मौसम में राहत की उम्मीद मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार,  26 अप्रैल की शाम से राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. खासतौर पर संथाल परगना और कोल्हान प्रमंडल में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी. साथ ही, गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गयी है. 27 अप्रैल को भी यही स्थिति बनी रह सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp