गोड्डा के पत्थरगामा में सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग अलग इलाके में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक वर्षा 46.2 मिलीमीटर गोड्डा के पत्थरगामा में रिकॉर्ड किया गया है. अधिकतम तापमान चाईबासा जिले में 38 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान रांची में 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.अभी तक सामान्य से 42 प्रतिशत कम हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी तक सामान्य से 42 फीसदी कम वर्षा हुई है. 1 जून से 1 जुलाई तक राज्य में 206.5 मिलीमीटर की जगह 119 मिलीमीटर ही वर्षा हुई है. दुमका, गढ़वा, पलामू और सिमडेगा ही ऐसे चार जिले हैं, जहां मानसून में वर्षा सामान्य के करीब हुई है. बाकी के सभी 20 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. इसे भी पढ़ें – सांसद">https://lagatar.in/ban-on-pest-action-against-mp-nishikant-dubey-continues/">सांसदनिशिकांत दुबे के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक जारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment