Search

झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि रंजन ने बिरसा प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Delhi : बिरसा मुंडा के जंयती 15 नवंबर को मनायी जा रही है. इस साल बिरसा की 146वीं जंयती पूरा देश मना रहा है. इस दौरान झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने झारखंड भवन दिल्ली में बिरसा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि भेट की है. इस दौरान चीफ जस्टिस के साथ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ,मस्तराम मीणा रेजिडेंस कमिश्नर  , एश एली खान, मिथिलेश कुमार ने भी माल्यार्पण किया. इसे भी पढ़ें - न्यूवोको">https://lagatar.in/nuvoco-company-should-give-jobs-to-unemployed-youths-of-nearby-areas-general-secretary/">न्यूवोको

कंपनी आसपास के इलाकों के बेरोजगार युवकों को नौकरी दे : महासचिव

पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का  किया उद्घाटन 

बता दें कि आज झारखंड के लिए काफी ऐतिहासिक दिन है. आज के दिन झारखंड अपना स्थापना दिवस बना रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन किया है. यह उद्घाटन पीएम ने ऑनलाइन किया है. साथ ही पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि जब भी आपको मौका मिले रांची जाये और इस संग्रहालय को जरूर देखे. इसे भी पढ़ें -शिक्षक">https://lagatar.in/teacher-molested-a-minor-girl-died-during-childbirth-burnt-the-dead-body/">शिक्षक

ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, प्रसव के दौरान लड़की की मौत, शव को जलाया

जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर के दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि  मैंने अपने जीवन का अहम हिस्सा आदिवासियों के साथ बिताया है. आज का दिन व्यक्तिगत रूप से भावुक करने वाला है. इसे भी पढ़ें -चाईबासा">https://lagatar.in/five-mass-murders-took-place-in-chaibasa-in-the-last-2-years-23-people-died/">चाईबासा

में पिछले 2 साल में हुई पांच सामूहिक हत्याकांड, 23 लोगों की गई जान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp