Search

झारखंड हाईकोर्ट से MP निशिकांत दुबे और MLA दीपिका खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक जारी

Ranchi: भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. बुधवार की सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें मिली राहत को बरकरार रखते हुए पीड़क कार्रवाई पर रोक के आदेश को 16 अक्टूबर तक विस्तार दिया है. सांसद निशिकांत दुबे ने सचिवालय घेराव के दौरान धुर्वा थाना में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने के लिए याचिका दाखिल की है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई. निशिकांत दुबे की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव और पार्थ जालान ने पक्ष रखा. अब अदालत को इस मामले में 16 अक्टूबर को सुनवाई करेगा. इसे पढ़ें- अपडेट">https://lagatar.in/ed-raids-several-businessmen-including-former-cms-grandson-in-deoghar/">अपडेट

: देवघर में पूर्व सीएम के पोते समेत कई कारोबारियों के यहां ईडी का छापा
वहीं झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट में महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह द्वारा दायर क्वैशिंग याचिका पर सुनवाई हुई. जिसके बाद अदालत ने कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक के आदेश को बरकरार रखा है. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 23 अगस्त की तिथि मुकर्रर की है. इसके साथ ही अदालत ने 30 अगस्त तक पूर्व के आदेश को विस्तार देते हुए अगली सुनवाई तक विधायक दीपिका पांडे सिंह के खिलाफ किसी भी तरह की पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है. इसे भी पढ़ें-  कार्यपालक">https://lagatar.in/the-instructions-given-by-the-dc-to-the-executive-engineers-should-be-completed-in-a-quality-and-timely-manner/">कार्यपालक

अभियंताओं को डीसी ने दिया निर्देश, कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और ससमय करें पूरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp