Search

झारखण्ड हाईकोर्ट को मिले एक और न्यायाधीश, जजों की संख्या हुई 20

Ranchi :  झारखंड हाई कोर्ट को एक और न्यायाधीश मिल गये हैं. इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुभाष चंद का तबादला झारखंड हाई कोर्ट में किया गया है और इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है. जस्टिस सुभाष चंद के झारखंड ट्रांसफर के बाद अब झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 20 हो गई है अब उम्मीद की जा रही है कि झारखंड हाई कोर्ट में लंबित मुकदमों की सुनवाई में अब तेजी आयेगी. क्योंकि पिछले दिनों ही झारखंड हाई कोर्ट को 4 नए न्यायाधीश मिले थे. इसे भी पढ़ें - जज">https://lagatar.in/judge-death-case-cbi-presents-both-the-accused-in-court/">जज

मौत मामला : CBI ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में किया पेश

पिछले सप्ताह चार जजों ने लिया था शपथ 

बता दें कि पिछले सप्ताह झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ रविरंजन ने चार नये जजों को आज शपथ ग्रहण करवाया है. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हाईकोर्ट के जज, अधिवक्ता, महाअधिक्ता समेत कई लोग उपस्थित रहे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा झारखंड हाईकोर्ट से संबंधित न्यायाधीशों की नियुक्ति के मामले में 5 नाम प्रस्तावित किए गए थे. इनमें से चार नामों को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है. जिन चार नामों को स्वीकृति मिली है, उनमें गौतम कुमार चौधरी ,अंबुज नाथ ,नवनीत कुमार और संजय प्रसाद के नाम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-big-b-accidentally-made-a-mistake-told-his-own-age-more/">Birthday

Special :  बिग बी से हो गया गलती से मिस्टेक, अपनी ही उम्र बता दी ज्यादा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp