Ranchi : झारखंड हाइकोर्ट ने सिविल कोर्ट के टाइपिस्ट के लिए 17 कोर्ट रीडर सह डिपोजिशन राइटर के लिए 14 और सिविल कोर्ट डिपोजिशन टाइपिस्ट के लिए 218 पदों पर रिक्तियां निकली है. इसके लिए एक मार्च से 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. जेनरल ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 500 और एससी व एसटी के लिए 125 रुपये लगेंगे. योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है. वहीं हिंदी टाइपिंग पर मिनट 30 और इंग्लिश टाइपिंग पर मिनट 40 होना चाहिए. आयु सीमा कम से कम 21 और जेनरल के लिए 35, ईडब्ल्यूएस के लिए 37, बीसी-1, बीसी-2 के लिए 38 और एसटी एससी के लिए 40 वर्ष अधिक होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : CM चंपाई ने की मैराथन बैठक, कहा- हेमंत मुद्दे और सरकार के कार्यों के लेकर जाएंगे चुनाव में