Ranchi: रांची के मांडर प्रखंड में बन रहे एकलव्य विद्यालय को शीलागाईं से दूसरी जगह शिफ्ट किये जाने के खिलाफ वीर बुधु भगत फाउंडेशन के महासचिव गोपाल भगत की जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से जवाब दाखिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. वहीं कोर्ट ने मौखिक रूप से सरकार से पूछा कि किसकी मर्जी से स्कूल के भवन को शिफ्ट करने की योजना बनाई गई. अब अदालत 5 मार्च को इस जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा.
इसे भी पढ़ें- JSSC पेपर लीक मामला: SIT टीम झारखंड विस के अवर सचिव मोहम्मद शमीम व उनके बेटों को रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ
[wpse_comments_template]