Simdega: सिमडेगा पहुंची झारखंड हाईकोर्ट की जज अनुभा रावत चौधरी. इस दौरान परिसदन भवन के परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर मौजूद राजकमल मिश्रा, डीसी आर. राॅनीटा, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, जिला व अपर न्यायाधीश आशा डी भट्ट, उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. बता दें कि कि अनुभा रावत सिमडेगा नगर भवन में आयोजित मेगा सशक्तिकरण कैंप में शामिल होंगी.
Leave a Reply