कुल लोकसभा – 4, कुल मतदाता – 64,58,036, पुरुष मतदाता – 32,38,955, महिला मतदाता – 32,19,039, फर्स्ट टाइम वोटर – 2,48,767, 100+ उम्र वाले वोटर – 481, पोलिंग स्टेशन – 7595, बैलेट यूनिट – 9114, कंट्रोल यूनिट – 9114, वीवी पैट – 9874, मतदान कर्मी – 30380
Ranchi : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. झारखंड में चौथे चरण में चार लोकसभा सीटों (लोहरदगा, खूंटी, पलामू और सिंहभूम) में भी सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जो शाम शाम पांच बजे तक चलेगा. चारों लोकसभा में मॉक पोल के दौरान ईवीएम रिप्लेस किया गया है. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि 31 बैलेट यूनिट, 34 कंट्रोल यूनिट और 70 वीवी पैट को रिप्लेस किया गया है.
झारखंड के चार लोकसभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 56.42% वोटिंग
सिंहभूम में 57.62, खूंटी में 59.97, पलामू में 53.35 और लोहरदगा में 56.72 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र आने वाले मांडर विधानसभा क्षेत्र में 55.95 और खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 59.45 प्रतिशत मतदान हुआ है.
दोपहर एक बजे तक खूंटी में सबसे अधिक 47.41% वोटिंग
दोपहर 1 बजे तक 43.80% मतदान हुआ है. सिंहभूम में 43.83%, खूंटी में 47.41%,पलामू में 41.85% और लोहरदगा में 43.46% वोटिंग हुई है. वहीं लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र आने वाले मांडर विधानसभा क्षेत्र में 42.80 प्रतिशत मतदान हुआ है. खूंटी लोस क्षेत्र में आने वाले तमाड़ विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 49.31 है. इस बीच खबर आ रही है कि पलामू लोकसभा क्षेत्र के छत्तरपुर बूथ नंबर 94 में हंगामा हो गया है. यहां बीजेपी और आरजेडी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये हैं. सुरक्षा बलों ने उपद्रवियों को खदेड़ा है.
इससे पहले सुबह 11 बजे तक 27.40% मतदान हुआ था. सिंहभूम में 26.16%, खूंटी में 29.14%, पलामू में 26.95% और लोहरदगा में 27.77% वोटिंग हुई थी. वहीं लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र आने वाले मांडर विधानसभा क्षेत्र में 27.69 प्रतिशत मतदान हुआ था. खूंटी लोस क्षेत्र में आने वाले तमाड़ विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 32.8 था. वहीं 9 बजे तक चारों विधानसभा क्षेत्रों में 11.78% वोटिंग हुई थी. सिंहभूम में 12.67%, खूंटी में 12.20, पलामू में 11.47% और लोहरदगा में 10.97% मतदान हुए थे. लोहरदगा लोस क्षेत्र में आने वाले मांडर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 10.78 प्रतिशत और खूंटी लोस क्षेत्र में आने वाले तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में 11.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने डाले वोट
केंद्रीय जनजातीय कार्य और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और खूंटी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने खरसावां में पूर्व प्राथमिक विद्यालय, खेलारीसाई के बूथ नंबर 172 में वोट डाले. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मीरा मुंडा ने भी मतदान किया.
पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने मतदाताओं से अपील, राष्ट्रहित में करें मतदान
पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू लोहरदगा शहरी क्षेत्र के थाना टोली बालिका मध्य विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र संख्या 279 में पहुंचकर मतदान किया. बाहर निकलने के बाद उन्होंने सभी मतदाताओं से राष्ट्रहित में मतदान करने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. धीरज साहू कहा कि देश के विकास के लिए उन्होंने मतदान किया है. बता दें कि लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.आम से लेकर खास मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
तकनीकी खमियों के कारण कई बूथों पर बदले गये मतदान से जुड़े उपकरण
सिंहभूम :
- मॉक पोल के दौरान 8 कंट्रोल यूनिट और एक्चुअल पोल के दौरान 2 कंट्रोल यूनिट
- मॉक पोल के दौरान 20 VVPAT और एक्चुअल पोल के दौरान 6 VVPAT
खूंटी :
- मॉक पोल के दौरान 4 बैलट यूनिट और एक्चुअल पोल के दौरान 1 बैलेट यूनिट
- मॉक पोल के दौरान 8 कंट्रोल यूनिट और एक्चुअल पोल के दौरान 1 कंट्रोल यूनिट
- मॉक पोल के दौरान 15 VVPAT और एक्चुअल पोल के दौरान 2 VVPAT
लोहरदगा :
- मॉक पोल के दौरान 8 बैलेट यूनिट और एक्चुअल पोल के दौरान 1 बैलेट यूनिट
- मॉक पोल के दौरान 9 कंट्रोल यूनिट और एक्चुअल पोल के दौरान 4 कंट्रोल यूनिट
- मॉक पोल के दौरान 15 VVPAT और एक्चुअल पोल के दौरान 11 VVPAT
पलामू :
- एक्चुअल पोल के दौरान 2 बैलट यूनिट, 3 कंट्रोल यूनिट और 4 VVPAT बदले गये
519 पॉलिग स्टेशन को संचालित कर रहीं महिला मतदाता कर्मी
लोहरदगा, खूंटी, पलामू और सिंहभूम लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए कुल 7595 मतदान केंद्र बनाये गये है. जिसमें 639 शहरी और 6956 ग्रामीण क्षेत्र में हैं. चारों लोकसभा में 30380 मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस बार सभी बूथ को मॉडल बूथ की तरह बनाया गया है. इनमें 23 यूनिक बूथ है. जहां जिला प्रशासन अपने क्षेत्र की थीम पर कलाकारी बनायेंगे. 7595 में से 519 पॉलिग स्टेशन को महिला मतदाता कर्मी संचालित कर रही हैं. साथ ही 14 पोलिंग बूथ पर पीडब्ल्यूडी कर्मी रहेंगे. चुनाव आयोग वेब कास्टिंग के जरिए इन मतदान केद्रों में हो रहे मतदान पर नजर रख रही है. 15000 4डी कैमरे भी लगाये गये हैं. चुनाव आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल, मतदान कर्मी और चुनाव संबंघित सामग्री भेज दिये हैं.
64.37 लाख मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे इस्तेमाल
लोहरदगा, खूंटी, पलामू और सिंहभूम इन चारों सीटों में राज्य के 10 जिले और 23 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन चार लोकसभा क्षेत्र से 45 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. सिंहभूम से 14, लोहरदगा से 15, पलामू से 9 और खूंटी से 7 प्रत्याशी हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, चौथे चरण में झारखंड के 64 लाख 37 हजार 460 मतदाता भागीदारी निभायेंगे. जिसमें 32 लाख 29 हजार 480 पुरुष और 32 लाख 07 हजार 938 महिला मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता पलामू में 22 लाख 38 हजार 460 है. वहीं लोहरदगा में 14 लाख 36 हजार 351, सिंहभूम में 14 लाख 41 हजार 841 और खूंटी में 13 लाख 20 हजार 808 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जानें किस लोकसभा क्षेत्र में कितने मतदान केंद्र
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में 1715 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 250 शहरी और 1454 ग्रामीण क्षेत्र में है. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में 1705 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें मात्र 83 शहरी क्षेत्र में हैं. जबकि 1622 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में हैं. लोहरदगा में 1748 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में मात्र 76 मतदान केंद्र हैं. वहीं पलामू लोकसभा में 2427 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 230 शहरी क्षेत्र और 2197 ग्रामीण क्षेत्र में हैं.
100 से अधिक उम्र वाले वोटरों की संख्या 481
इन चार लोकसभा सीटों में 100 से अधिक उम्र वाले 481 मतदाता है. इनमें 223 पुरुष और 258 महिला मतदाता हैं. 481 मतदाता में से 182 पलामू, 120 लोहरदगा, 105 खूंटी और 74 सिंहभूम में हैं.
9874 वीवी पैट मशीन
इन चार लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कराने के लिए 9878 वीवी पैट मशीन का इस्तेमाल किये जायेंगे. जिसमें 30 % रिजर्व में रखा गया है. वहीं 9114 बैलेट यूनिट और 9114 कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया जायेगा. जिसमें 20 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया है.
Leave a Reply