Search

स्थानीय व नियोजन नीति के बिना झारखंड अधूरा : एस अली

Ranchi : आमया संगठन द्वारा आयोजित मुस्लिम इंटेलेक्चुअल मीट की अध्यक्षता करते हुए एस अली ने कहा कि स्थानीय व नियोजन नीति के बिना झारखंड अधूरा है. इसकी मांग झारखंडियों के हक-अधिकार, रोजगार और विकास से जुड़ा है, बिना इसे लागू किये नियुक्ति शुरू करना झारखंडी युवाओं के अधिकार छीनने जैसा है. बिहार पुनर्गठन अधिनियम 2000 के तहत झारखंड के मुसलमानों को जो अधिकार मिलना था, उससे वंचित किया गया है.

संथाली मुस्लिम की स्थिति दयनीय- जहरीउद्दीन अंसारी

संथाल परगना के जहरीउद्दीन अंसारी ने कहा कि संथाली मुस्लिम की स्थिति दयनीय है. पूरे संथाल परगना प्रमंडल के मुस्लिम क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. बड़ी आबादी रोजगार के लिए दूसरे राज्य पलायन करती है. कोल्हान प्रमंडल के आमिर रसीद ने कहा कि 23 वर्षों में भी झारखंड के मुसलमानों के उनके अधिकार से जुड़े मसले हल नहीं हो पाये.

मीट में ये रहे शामिल

जियाउद्दीन अंसारी, नौशाद आलम, इमरान अंसारी, एकराम हुसैन, ओरगजेंब आलम, शाहिद अफरोज, अफताब आलम, जावेद अंसारी, मोदस्सीर अहरार,अबु रेहान, मो हारिश, जान मोहम्मद, अकरम अंसारी, मौलाना फजलूल कदीर, अंजुम खान, आसीफ अंसारी, अफताब जुनेजा, मो नसीम, असलम अंसारी, तहमीद अंसारी, आसिफ रूहहुल्ला, सईद अंसारी, मुजाहिद अंसारी, अखतर अंसारी, शाहबाज आलम, शम्स कमर, नेयाज अहमद, सद्दाम हुसैन शामिल रहे.

10 सूत्री मांग पत्र जारी किया गया

  • स्थानीय व नियोजन नीति कैबिनेट से पारित कर अध्यादेश लाकर राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाए
  • माॅब लींचिंग कानून पारित कर पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी मिले.
  • 10 जून 2022 रांची गोलीकांड की न्यायिक जांच करायी जाए.
  • अल्पसंख्यक निदेशालय बनाया जाए.
  • 544 उर्दू स्कूल जिन्हें सामान्य विद्यालय बनाया गया है, उन्हें पुनः उर्दू स्टेटस दिया जाए
  • 4,401 उर्दू शिक्षक के बचे 3700 पदों पर इंटर व स्नातक टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से सीधे भरा जाए.
  • उर्दू शिक्षक नियुक्ति में एसटी एवं एससी आरक्षित रिक्त पदों को पिछड़ा एवं समान्य वर्ग से भरा जाए.
  • मदरसा आलिम और फाजिल की परीक्षा रांची विश्वविद्यालय से करायी जाए.
  • अल्पसंख्यक संबंधित बोर्ड, निगम, आयोग की नियमावली बनायी जाए.
  • उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के तर्ज पर भैंस वंशीय पशुओं की मांस खरीद बिक्री की अनुमति दी जाए.
इसे भी पढ़ें – रेलवे">https://lagatar.in/the-movement-of-trains-stopped-due-to-rock-fall-on-the-railway-track/">रेलवे

पटरी पर चट्टान गिरने से ट्रेनों का आवागमन ठप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp