झारखंड से इंडिया में शामिल हैं दस प्रमुख दल
इंडिया गठबंधन में झारखंड में करीब दस राजनितिक दल शामिल हैं. इनमें झामुमो, कांग्रेस, राजद, जदयू, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआई- एम, सीपीआई एमएल, फारवर्ड ब्लॉक, मार्क्सवादी समन्यव समिति शामिल हैं.गठबंधन प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी करेंगी नामांकन
गठबंधन प्रत्याशी के रूप में झामुमो की ओर से स्व जगरनाथ महतो की पत्नी और मंत्री बेबी देवी 17 अगस्त को डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इस मौके पर गठबंधन दल के सभी प्रमुख नेताओं के शामिल होने के साथ ही शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है. झामुमो की ओर से खुद मुख्यमंत्री एवं पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन शामिल होंगे.गत चुनाव में कौन कितने लाए मत
नाम पार्टी मिले मत जगरनाथ महतो झामुमो 71,128 यशोदा देवी आजसू 36,840 प्रदीप साहू भाजपा 36,013 अब्दुल मोबिन अंसारी एआईएमआईएम 24,132 लालचंद महतो जदयू 5,219 गणेश प्रसाद महतो सीपीआई 2,891 महेंद्र महतो आईएनडी 2,764 निलकंठ महतो बीएसपी 1,744 रुपलाल महतो एसएचएस 1,689 निर्मल प्रसाद महतो आप 1,642 सुल्तान अंसारी झाविमो 1,263 नारायण गाड़ी एनआईडी 1,256 चंद्रिका प्रसाद महतो बालीराजा पार्टी 591 मोहम्मद अहमद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी 557 नोटा 2,090 इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-imposed-a-fine-of-one-lakh-on-ccl/">झारखंडहाईकोर्ट ने सीसीएल पर लगाया एक लाख का जुर्माना [wpse_comments_template]
Leave a Comment