Search

झारखंड इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट का उद्घाटन

Ranchi : जयप्रकाश नगर, बरियातू, रांची में स्थित झारखंड इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट का आज भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने संस्थान का औपचारिक उद्घाटन किया.

 

Uploaded Image

महतो ने अपने संबोधन में संस्थान की स्थापना को झारखंड में क्रिकेट के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल राज्य के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगी और आने वाले समय में यही युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाएंगे.

 

समारोह में अकादमी के संस्थापक सुरेश साहू, रांची जिला तीरंदाजी संघ के सचिव चंचल भट्टाचार्य और बोकारो जिला परिषद की उपाध्यक्ष बबिता देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे. सभी अतिथियों ने इस संस्थान की स्थापना को खेल जगत के लिए एक सकारात्मक प्रयास बताते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. झारखंड इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट का उद्देश्य युवाओं को पेशेवर क्रिकेट प्रशिक्षण प्रदान करना और राज्य में खेल की बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाना है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp