Search

पिछड़ापन का दंश सिर्फ शिक्षा के अभाव में झेल रहा झारखंड, बेहतर शिक्षा के लिए सरकार उठा रही है कदम :  हेमंत सोरेन

Ranchi  : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के पिछड़ेपन का एक प्रमुख कारण शिक्षा के अभाव को बताया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड का पिछड़ापन सिर्फ शिक्षा के अभाव के कारण है. हालांकि राज्य सरकार शिक्षा को बेहतर करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. राजधानी स्थित गोस्सनर कॉलेज के 50वें स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो मुख्यमंत्री ने यह बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में मिशनरी के योगदान की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है. वहीं इस संक्रमण काल में मिशन का आदिवासी, पिछड़ों, अल्पसंख्यक समेत अन्य के लिए काफी सराहनीय सहयोग रहा है.

शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए मिशन का योगदान 50 प्रतिशत

कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम ने गोस्सनर कॉलेज के अपने 50 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण करने पर सभी छात्रों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा के स्तर को देखा जाए तो 50% से अधिक योगदान मिशन का रहा है. मिशन स्कूल और कॉलेज में अनुशासन और सम्मान के साथ शिक्षा दी जा रही है. यहां दी जा रही अच्छी शिक्षा का परिणाम है कि कॉलेज में 27 विभाग हैं और हजारों छात्र पढ़ाई कर रहें हैं. बच्चों को तराशने में शिक्षक बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर">https://lagatar.in/jmm-blockade-for-12-hours-by-jamming-the-gates-of-three-tata-group-companies-in-jamshedpur/">जमशेदपुर

में टाटा समूह की तीन कंपनियों का गेट जाम कर झामुमो ने 12 घंटे की नाकेबंदी की

महामारी के खिलाफ बेहतर तरीके से लड़ाई लड़ा झारखंड

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड पिछड़ेपन के दंश से बाहर निकले, इसलिए बेहतर शिक्षा के लिए सरकार की ओर से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. झारखंड पिछले डेढ़ वर्ष से संक्रमण में फंसा रहा. अब समय सामान्य हो रहा है. इससे शिक्षा भी प्रभावित हुआ. ऑनलाइन क्लास का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ा. बच्चों के समक्ष एक चुनौती आया, लेकिन झारखंड जैसे राज्य ने इस महामारी के खिलाफ बेहतर तरीके से लड़ा, जो कि सराहनीय है.

विधायकों सहित कॉलेज से जुड़े कई लोग थे उपस्थित

इस अवसर पर कोलेबिरा विधायक विक्सल कोनगाडी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, जीबी चेयरमैन गोस्सनर कॉलेज जोहान डांग, गोस्सनर कॉलेज के सचिव डॉ. सीपीएस लुगुन, गोस्सनर कॉलेज की प्रोफेसर इन चार्ज इलानी पूर्ति,  इतिहास विभाग के डॉ. बलबीर केरकेट्टा,  रांची यूनिवर्सिटी के पदाधिकारीगण,  जीइल चर्च के बिशप एवं छात्र उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें –  जेपीएससी">https://lagatar.in/demonstration-of-jpsc-candidates-in-morhabadi-proof-shown/">जेपीएससी

अभ्यर्थियों का मोरहाबादी में प्रदर्शन, दिखाये सबूत, देखें वीडियो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp