बच्चन का फूटा गुस्सा, बोली – आपके बुरे दिन आयेंगे, मैं श्राप देती हूं
बुधवार से राहत की उम्मीद
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले पांच दिनों तक राज्य में मौसम साफ रह सकता है. मंगलवार तक राज्यभर में न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान लगभग 5 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. मंगलवार तक ठंड से कोई निजात नहीं मिलने की उम्मीद है. राज्य के कुछ जिलों में उत्तरी, दक्षिणी और कुछ मध्य जिलों में विभाग ने शीत लहर बहने की भी संभावना जताई है. इसमें पलामू, गढ़वा, चतरा, देवघर, धनबाद, जामतारा, गोड्डा, पूर्वी-सिंहभूम, पश्चिमी-सिंहभूम, रांची, बोकारो, हजारीबाग आदि जिलों में शीत लहर दर्ज की गयी है. बुधवार से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 और 24 दिसंबर को उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर होने के आसार हैं. जिसके कारण तापमान में थोड़ी बढ़ातरी हो सकती है. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/govind-bhog-rice-will-be-cultivated-in-hilly-areas-in-bihar-garland-trench-will-be-built/">बिहारमें पहाड़ी इलाके में होगी गोविंद भोग चावल की खेती, बनेगा गारलैंड ट्रेंच
बर्फबारी और बारिश के कारण झारखंड में पड़ रही ठंड
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने ठंड के मौसम में राज्य में बहने वाली हवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान राज्य में उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हवाएं आतीं हैं. इन्हीं हवाओं के कारण ठंड आती है. उत्तरी हवाएं हिमालय और उत्तर-पश्चिमी हवाएं हिंदु कुश सें आतीं हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में जो बर्फबारी और बारिश होती है उसका असर झारखंड पर पड़ता है.अगर ये हवाएं तेज होतीं है तो उत्तरी और मध्य जिलों में तापमान में एक साथ गिरावट आती है. धीरे-धीरे दक्षिणी भागों में तापमान गिरता है. वहीं अगर हवाओं की गति कम होती है तो पहले उत्तरी भागों में, फिर मध्य और अंत में दक्षिणी भागों में ठंड बढ़ती है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/the-footpath-shopkeepers-of-dhanbad-pleaded-with-the-deputy-commissioner/">धनबादके फुटपाथ दुकानदारों ने उपायुक्त से लगाई गुहार
Leave a Comment