Search

खनिज संसाधनों से भरपूर है झारखंड, उत्पादन में हुई है वृद्धि

Ranchi: झारखंड खनिज संसाधनों से भरपूर है. वर्ष 2021-22 में खनिज उत्पादन में वृद्धि देखी गई है. बॉक्साइट की खदानों की संख्या 19 पर स्थिर रही, जबकि उत्पादन 2020-21 में 1,497 हजार टन से बढ़कर 2021-22 में 1,819 हजार टन हो गया. खनिज उत्पादन से संग्रह में वृद्धि हुई है. वर्ष 2016-17 में 17,561.83 करोड़ रुपए से खनिज उत्पादन का मूल्य लगातार बढ़ा, जो वर्ष 2021-22 में 58,300.17 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-inspector-rishikant-arrested-for-taking-bribe-of-rs-5000-acb-took-action/">रांची:

5 हजार रिश्वत लेते दरोगा ऋषिकांत गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

लौह अयस्क का पर्याप्त भंडार

खनिज संसाधनों के संदर्भ में झारखंड में लौह अयस्क (मैग्नेटाइट) का सबसे अधिक भंडार है, जिसकी मात्रा 4,710,146 हजार टन है. इसके बाद चूना पत्थर 620,765 हजार टन और बॉक्साइट 289,244 हजार टन है.

ग्रेफाइट, तांबा और फॉस्फेट के भंडार

ग्रेफाइट का भंडार भी काफी है, जिसकी मात्रा 20,006,367 टन है. इसके अलावा तांबा अयस्क (251,463 हजार टन), फॉस्फेट (107,370,000 टन) और टाइटेनियम (26,603,767 टन) भी राज्य में महत्वपूर्ण खनिज हैं.

सोना, चांदी और अन्य मूल्यवान धातुएं भी हैं मौजूद

अन्य मूल्यवान धातुओं में सोना (10,076,527 टन अयस्क और 15.43 टन धातु) और चांदी (23,840,000 टन अयस्क और 5.22 टन धातु) भी शामिल हैं. इसके अलावा क्रोमाइट, मैंगनीज अयस्क, क्यानाइट और वर्मीक्यूलाइट भी राज्य में मौजूद हैं. इसे भी पढ़ें -सीएम">https://lagatar.in/hemant-gave-a-big-gift-to-the-state-employees-launched-the-health-insurance-scheme/">सीएम

हेमंत ने राज्यकर्मियों को दी बड़ी सौगात, किया स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp