5 हजार रिश्वत लेते दरोगा ऋषिकांत गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई
लौह अयस्क का पर्याप्त भंडार
खनिज संसाधनों के संदर्भ में झारखंड में लौह अयस्क (मैग्नेटाइट) का सबसे अधिक भंडार है, जिसकी मात्रा 4,710,146 हजार टन है. इसके बाद चूना पत्थर 620,765 हजार टन और बॉक्साइट 289,244 हजार टन है.ग्रेफाइट, तांबा और फॉस्फेट के भंडार
ग्रेफाइट का भंडार भी काफी है, जिसकी मात्रा 20,006,367 टन है. इसके अलावा तांबा अयस्क (251,463 हजार टन), फॉस्फेट (107,370,000 टन) और टाइटेनियम (26,603,767 टन) भी राज्य में महत्वपूर्ण खनिज हैं.सोना, चांदी और अन्य मूल्यवान धातुएं भी हैं मौजूद
अन्य मूल्यवान धातुओं में सोना (10,076,527 टन अयस्क और 15.43 टन धातु) और चांदी (23,840,000 टन अयस्क और 5.22 टन धातु) भी शामिल हैं. इसके अलावा क्रोमाइट, मैंगनीज अयस्क, क्यानाइट और वर्मीक्यूलाइट भी राज्य में मौजूद हैं. इसे भी पढ़ें -सीएम">https://lagatar.in/hemant-gave-a-big-gift-to-the-state-employees-launched-the-health-insurance-scheme/">सीएमहेमंत ने राज्यकर्मियों को दी बड़ी सौगात, किया स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ
Leave a Comment