Hazaribagh: बिहार में एनडीए गठबंधन से जदयू के अलग होते ही झारखंड इकाई ने भी अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. हजारीबाग के पैराडाइस रिसॉर्ट में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से चार राजनीतिक प्रस्ताव पर मुहर लगी. इस प्रस्ताव में झारखंड में हेमंत की सरकार को अपना समर्थन देने का ऐलान पार्टी ने किया है.गौरतलब है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद खीरु महतो की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी शामिल हुए. पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकारिणी के सदस्यों और जिला अध्यक्षों की बैठक भी मौजूद रहे.
इसे पढ़ें-भाकपा के सम्मेलन में चंद्रशेखर ने कहा- कम्युनिस्ट होना इतना आसान नहीं
जदयू के नेताओं ने नीतीश कुमार को बताया पीएम मटेरियल
बैठक में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और झारखंड जदयू के प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के व्यक्तित्व का लाभ पार्टी को मिल रहा है. न्याय के साथ विकास की बात को धरातल में उतारने का प्रयास नीतीश कुमार ने किया है. लोगों ने उन पर विश्वास किया. जिसका नतीजा है कि आज पूरे देश की जनता का स्नेह उन्हें मिल रहा है.
लोग उन्हें पीएम मैटेरियल के रूप में देख रहे हैं. खासकर युवा और महिलाओं ने नीतीश पर अपना विश्वास जताया. युवाओं को पढ़ाई, रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा दी है. यही वजह है कि प्रदेश के सभी वर्ग के नागरिकों के बीच उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी है.
इसे पढ़ें-‘‘भारतीय संस्कृति में भगवान शिव” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
झारखंड में पार्टी का भविष्य सुनहरा
बैठक की अध्यक्षता करते हुए झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी लोगों को एक साथ मिलकर काम करना होगा. युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर प्रदेश की समस्याओं का हल करते हुए जमीनी स्तर पर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा. तभी इस प्रदेश में पार्टी का भविष्य सुनहरा होगा. साथ ही बैठक में शामिल सभी को अनुशासित रहते हुए पार्टी के नीति सिद्धांतों पर चलने का निर्देश दिया गया.
राजनीतिक प्रस्ताव पर लगी मुहर
– केंद्र में भाजपा की सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों और गैर भाजपा शासित सरकारों के विधायकों की खरीद-फरोख्त कर भाजपा ने सरकार बना लिया है. साथ ही बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बने महागठबंधन की सरकार को अपदस्थ करने का प्रयास किया गया है. जिसका झारखंड प्रदेश जदयू घोर निंदा करता है.
– भाजपा के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई, ईडी एवं इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर देश के सभी गैर भाजपा शासित सरकार को अपदस्थ करने का लगातार प्रयास बीजेपी के द्वारा किया जा रहा है. जिसकी जदयू घोर निंदा करती है.
– झारखंड की हेमंत सरकार को बीजेपी अपदस्थ करने का प्रयास कर रही है. जिसका झारखंड जदयू पुरजोर विरोध करती है.
इसे पढ़ें-घाटशिला : राज्यस्तरीय कायाकल्प पुरस्कार में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल बना उप विजेता
ये हुए शामिल
कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व मंत्री और छतरपुर की विधायक सुधा चौधरी, देवघर के पूर्व विधायक कामेश्वर नाथ दास, महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्रवण कुमार मौजूद रहे.
Leave a Reply