खीरु महतो के नेतृत्व में जातिगत जनगणना के लिए संकल्पित है पार्टी
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि उनके राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ के पश्चात झारखंड वासियों की उम्मीद बढ़ी है. झारखंड में जदयू को लोग विकल्प के रूप में देख रहे है. खीरु महतो के नेतृत्व में झारखंड में पिछड़ों को बिहार की तर्ज पर आरक्षण दिलाने के साथ साथ जातिगत जनगणना हेतु पार्टी संकल्पित है. इसे पढ़ें-लुपिन">https://lagatar.in/lupines-14th-reference-laboratory-started-diagnostics-facility-with-new-technology/">लुपिनकी 14th रेफरेंस लैबोरेटरी शुरू, नई तकनीक से डायग्नोस्टिक्स की सुविधा
इन्होंने दी बधाई
जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आफताब जमील, अशोक चौधरी, महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्रवण कुमार, भगवान सिंह, महासचिव उपेंद्र नारायण सिंह, संजय कुमार सिंह, मनोज सिन्हा, रमाकांत मण्डल, मीडिया प्रभारी जफर कमाल, धनबाद जदयू अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, महिला अध्यक्ष आशा शर्मा, महासचिव रत्ना शर्मा, युवा अध्यक्ष निर्मल सिंह ने उन्हें उत्तम कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी हैं. इसे भी पढ़ें-वित्तमंत्री">https://lagatar.in/finance-minister-clarification-why-gst-on-rice-dahi-lassi-this-gst-councils-decision-opposition-governments-also-agreed/">वित्तमंत्रीने दी सफाई, दाल-चावल-दही-लस्सी पर GST क्यों ? यह जीएसटी काउंसिल का फैसला, विपक्षी सरकारों की भी सहमति [wpse_comments_template]

Leave a Comment