Ranchi : झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के डिबडीह स्थित प्रदेश कार्यालय में बुधवार को प्रदेश संयोजक श्रवण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की मांग है कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए. जातिगत जनगणना से ही देश और राज्य के सभी वर्ग के लोगों की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा. श्रवण कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा कि यह कारगर साबित नहीं होगा.
https://www.youtube.com/watch?v=RK7fypGnD0M इसे भी पढ़ें-
सरकार">https://lagatar.in/conspiracy-case-to-topple-the-government-police-will-take-the-three-accused-on-remand-application-in-court/123769/">सरकार
गिराने की साजिश मामलाः तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस, कोर्ट में दिया आवेदन जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए महिलाओं को शिक्षित करने की जरूरत
श्रवण कुमार ने कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए देश और राज्य की महिलाओं को शिक्षित करना जरूरी है. उन्होंने झारखंड सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. इसे भी पढ़ें-
सीआईएसएफ">https://lagatar.in/miscreants-took-away-lakhs-of-copper-by-taking-cisf-jawans-hostage/123789/">सीआईएसएफ
जवानों को बंधक बनाकर लाखों का तांबा ले उड़े बदमाश जदयू के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी बधाई
श्रवण कुमार ने कहा कि 31 जुलाई को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. जदयू के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को नियुक्त किया गया है. उन्हें झारखंड प्रदेश की ओर से बधाई देता हूं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment