Search

बिहार के रास्ते राज्यसभा जाएंगे झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो, पार्टी ने की नाम की घोषणा

Ranchi: झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को पार्टी ने राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है. बिहार के रास्ते खीरु महतो राज्यसभा का सफर तय करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इसकी घोषणा की है. वहीं अपनी उम्मीदवारी के सिलसिले में खीरू महतो बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर चुके थे. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-car-tramples-laborer-near-jagdamba-petrol-pump-in-galfarbari/">धनबाद:

गलफरबाड़ी में जगदंबा पेट्रोल पंप के निकट कार ने मजदूर को रौंदा

मांडू विधानसभा सीट से 2005 में रह चुके हैं विधायक

69 वर्षीय खीरू महतो झारखंड के मांडू विधानसभा सीट से 2005 में विधायक रह चुके हैं. वहीं बीते साल सितंबर के महीने में उन्हें झारखंड प्रदेश जदयू का कमान सौंपा गया था. इसे भी पढ़ें- बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-announces-candidates-for-rajya-sabha-elections-see-who-will-contest/">बीजेपी

ने किया राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान, देखिए कौन-कौन लड़ेंगे चुनाव

झारखंड जदयू ने राष्ट्रीय नेतृत्व का जताया आभार

वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड जदूय अपने राष्ट्रीय नेताओं का आभार प्रकट करता हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह पटना जाकर खीरु महतो अपना नामांकन करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp