Search

बिहार के सीएम नीतीश कुमार से झारखंड जदयू की टीम ने की मुलाकात, मिला निर्देश

Ranchi/Patna : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश जदयू का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की. पार्टी सुप्रीमो से मिलकर खीरु महतो ने 11 जून से लेकर 29 जून तक झारखंड के सभी जिलों में किये गए सांगठनिक दौरे की विस्तृत रूप से जानकारी दी. साथ ही झारखंड में संगठन की मजबूती को लेकर आलाकमान से मार्गदर्शन लिया. इसे भी पढ़ें-साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-fire-in-the-highway-due-to-contact-with-11-thousand-volt-wire-driver-scorched/">साहिबगंज

: 11 हजार वोल्‍ट के तार के संपर्क में आने से हाइवा में लगी आग, ड्राइवर झुलसा

संगठन में नए लोगों को जोड़ने की मिली जिम्मेदारी

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के समर्पित पुराने साथियों को संपर्क एवं सक्रिय करते हुए नये साथियों को जोड़कर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने निरतंर पार्टी का कार्यक्रम करने का दिशानिर्देश दिया. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम नीतीश कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को झारखंड आने का आग्रह किया. जिस पर दोनों ही नेताओं ने आश्वासन दिया है.

ये रहे मौजूद

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो के साथ प्रदेश जदयू के महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्रवण कुमार, मांडू विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दुष्यंत कुमार पटेल, महासचिव रामाकांत मंडल, मनोज कुमार सिन्हा, राकेश कुमार एवं रंजन कुमार शामिल थे. इसे भी पढ़ें- अफसरों">https://lagatar.in/black-deeds-of-officers-registry-office-opened-at-night-by-making-fake-chair-name-wrongly-done-land-registry/">अफसरों

का काला कारनामा : फर्जी कुर्सीनामा बना कर रात में खोला रजिस्ट्री ऑफिस, गलत तरीके से की जमीन की रजिस्ट्री
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp