alt="" width="1156" height="867" /> जदयू झारखंड प्रदेश उत्तरी छोटानागपुर और संथाल परगना प्रमंडल के संयुक्त समीक्षा बैठक में मौजूद कार्यकर्ता[/caption]
कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
खीरू ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन का रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के लिए काम कीजिए. जनता चुनाव के समय जरूर आशीर्वाद देगी. मैंने पंचायत चुनाव लड़ते हुए विधायक तक का सफर तय किया. कार्यकर्ताओं को गांव और पंचायत स्तर पर मजबूत करने के बाद ही पार्टी मजबूत होगी. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tribal-kudmi-samaj-central-committee-meeting-in-ramgarh-on-6-february/">जमशेदपुर: रामगढ़ में आदिवासी कुड़मी समाज केंद्रीय समिति की बैठक 6 फरवरी
सरकार किसी की भी हो, स्थानीय समस्या को लेकर सड़क पर उतरे
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने कहा कि बिछड़े हुए साथी मिल गए यह बहुत खुशी की बात है. देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. बेरोजगारों की फौज खड़ी है. बिहार में विकास की गंगा बह रही है. झारखंड की उपजाऊ जमीन भी बंजर हो रही है. चुकी झारखंड के मुख्यमंत्री के पास कोई योजना नहीं है. लूट-खसोट हत्या बढ़ गई है. लोग सांसद-विधायक बन जाते हैं लेकिन स्थानीय समस्या को लेकर सड़क पर नहीं उतरते है. सरकार किसी की हो स्थानीय समस्या को लेकर सड़क पर उतरना होगा. चाहे अपनी ही पार्टी का सरकार क्यों नहीं हो. जब आधी आबादी पिछड़ी रहेगी. उसे सम्मान नहीं मिलेगा तो वह राज्य किसी कीमत पर विकास नहीं कर पाएगा.जनता से जुड़ कर ही राज्य में संगठन होगा मजबूत
देवघर के पूर्व विधायक कामेश्वरनाथ दास ने कहा कि प्रत्येक जिले में पद यात्रा कर जनता से जुड़ने का काम करना होगा. पार्टी के सिद्धांत और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच से जनता को हर हाल में अवगत कराना होगा. इसे भी पढ़ें- अफीम">https://lagatar.in/chatra-police-action-against-opium-cultivation-destroyed-40-acres-of-farming/">अफीमकी खेती के खिलाफ चतरा पुलिस की कार्रवाई, 40 एकड़ में लगी फसल को किया नष्ट [wpse_comments_template]

Leave a Comment