Search

झारखंड : JUVNL का 8311 ठिकानों पर रेड, 1091 पर FIR, 1.61 करोड़ की हुई बिजली चोरी

Ranchi :   झारखंड उर्जा विकास निगम लिमिटेड (JUVNL) ने बिजली चोरी के खिलाफ राज्यभर में दो दिनों तक छापेमारी की. इस अभियान में एंटी पावर थेफ्ट (APT) की 119 टीमें शामिल रही.

 

अभियान के दौरान राज्यभर के कुल 8311 ठिकानों पर छापा मारा गया. इस दौरान अनुमानित 15.35 लाख यूनिट बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसका मूल्य लगभग 1 करोड़ 04 लाख 38 हजार रुपए है. JUVNL ने कार्रवाई करते हुए 1091 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज की. 

 

उपभोक्ताओं से अपील

JUVNL ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि अगर किसी को बिजली चोरी की जानकारी हो तो वे पूरा पता और विवरण महाप्रबंधक (APT) के मोबाइल नंबर 94311-35515 पर व्हाट्सएप या मैसेज के माध्यम से भेजें.

 

सूचना देने वाले का नाम और मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जाएगा. साथ ही निगम प्रबंधन ने आम नागरिकों से छापेमारी अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इसे सफल बनाने की अपील की है. 

 

किस सर्किल में कितने ठिकानों पर हुई रेड व FIR

सर्किल   रेड FIR 
रांची 1051 109
गुमला   387 58
जमशेदपुर 879 76
चाईबासा 866 64
धनबाद 770 48
चास 662 80
डाल्टनगंज 640  96
गढ़वा 186 32
दुमका 258 45
साहेबगंज 630 105
गिरिडीह 401 70
देवघर 357 77
हजारीबाग 537 143
रामगढ़ 451 54
कोडरमा 236 34

       

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp