Satya Sharan Mishra
New Delhi: झारखंड टूरिज्म पॉलिसी 2021 की लॉन्चिंग के मौके पर दिल्ली में नेशनल ज्योग्राफिक इंडिया चैनल पर झारखंड के पोस्टकार्ड नाम के वृत्तचित्र (फिल्म) का प्रिमियर हुआ. राज्य की प्राकृतिक संपदा, परंपरा और संस्कृति की अविस्मरणीय झांकी को प्रस्तुत करने के लिए चैनल इस फिल्म के माध्यम से देश दुनिया के लोगों को झारखंड की मंत्रमुग्ध कर देने वाली यात्रा पर ले गया. इसकी सूत्रधार बनी जमशेदपुर से संबंध रखने वाली फिल्म अभिनेत्री रसिका दुग्गल.
रांची की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
क्या है पोस्टकार्ड ऑफ झारखंड
इस श्रृंखला के माध्यम से नेशनल ज्योग्राफिक इंडिया मैकलुस्कीगंज, नकटा पहाड़, नेतरहाट, दलमा पहाड़ियों की आकर्षक श्रृंखला, लोध फॉल, हुंडरू फॉल, बेतला नेशनल पार्क से लेकर देवरी मंदिर, सूर्य मंदिर और बैद्यनाथ धाम जैसे मंदिरों की अद्भुत झांकी दिखाएगा. लुभावनी सिनेमैटोग्राफी में मनोरम, हरे-भरे जंगल, शानदार वन्य जीवन, हिल स्टेशन और दिल को छू लेने वाले रोमांच के साथ राज्य भर में मौजूद विभिन्न स्थलों की खोज करते हुए अपनी आध्यात्मिक और मनमोहक यात्रा साझा की जायेगी. फिल्म अभिनेत्री रसिका दर्शकों को झारखंड के आदिवासी नृत्य, सोहराई पेंटिंग, स्थानीय व्यंजनों और राज्य के स्थापत्य कला के साथ समृद्ध आदिवासी परंपराओं से परिचित कराएंगी. प्रागैतिहासिक पाषाण कला से लेकर शानदार मंदिरों और प्राचीन स्मारकों पर फिल्म के जरिए प्रकाश डाला जायेगा.
प्रीमियर को देखने के लिए यहां विजिट करें
फेसबुक: National Geographic India
इंस्टाग्राम: @NatGeoIndia
ट्विटर: @NatGeoIndia
यू ट्यूब: https://youtu.be/dYA5JnAfLLI
झारखंड के पास परंपरा, संस्कृति और प्रकृति का अनुपम सौंदर्य- हेमंत सोरेन
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के पास समृद्ध परंपरा, संस्कृति और प्रकृति के अनुपम सौन्दर्य की अमूल्य संपदा है. यहां प्राचीन मानव सभ्यता के प्रमाण भी मौजूद हैं. उन्हें खुशी है कि राज्य सरकार के सहयोग से नेशनल ज्योग्राफिक इंडिया ने झारखंड की कहानी को अपने लेंस के माध्यम से लिखा है. जमशेदपुर से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल झारखंड को अनूठे ढंग से पेश कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें-अर्जुन मुंडा को पत्र लिख भाजपा नेता ने की राजखरसावां स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग
जमशेदपुर में पली बढ़ी हैं रसिका दुग्गल
वृत्तचित्र श्रृंखला की एंकर रसिका दुग्गल का जन्म जमशेदपुर में हुआ और वो वहीं पली बढ़ी हैं. रसिका कहती हैं, झारखंड एक ऐसी जगह है, जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है. नेशनल ज्योग्राफिक और झारखंड टूरिज्म ने मुझे अपने गृह राज्य के साथ फिर से जुड़ने का मौका दिया है.