Search

झारखंड के मजदूर की आंध्रप्रदेश में ट्रेन हादसे में मौत, CM ने लिया संज्ञान

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आंध्रप्रदेश में ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर कुशल बृजिया के मामले में संज्ञान लिया है. सीएम ने लातेहार डीसी को मृतक के पार्थिव शरीर को उसके घर तक पहुंचाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार को हर जरूरी सरकारी योजना से जोड़ने का भी निर्देश दिया है.

कैसे हुआ हादसा

30 वर्षीय कुशल बृजिया अपने तीन साथियों के साथ मजदूरी करने केरल जा रहा था. जब आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा स्टेशन के चिराला में ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई. घटना के समय कुशल केला खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरा था. लेकिन तभी ट्रेन चलने लगी, जिससे वह हड़बड़ाकर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा और फिसलकर नीचे गिर गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp