Latehar :
अपराधियों ने लेवी के लिए एक बार फिर घटना को अंजाम दिया है. इस बार की घटना लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के फूलबसिया रेलवे साइडिंग में शनिवार की रात हुई है. अपराधियों ने यहां अंधाधुंध फायरिंग की है और एक हाइवा में आग लगा दी है. घटना शनिवार की रात तकरीबन साढ़े नौ बजे की बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार हथियार से लैश चार अपराधी साइडिंग पर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. इस दौरान उन्होने एक हाइवा (जेएच 02बी-02बी-715) में आग लगा दी. हाइवा पूरी तरह जल गयी. उक्त हाइवा हजारीबाग के बड़का ग्राम निवासी कुलदीप साव की बतायी जा रही है.
कोयला कारोबारियों को अपराधी राहुल दुबे ने धमकी दी है. राहुल दुबे ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. राहुल दुबे ने सोशल मीडिया पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर फुलबसिया साइडिंग पर हुई घटना की जिम्मेदारी ली है.
राहुल दुबे ने जारी बयान में कहा है कि झारखंड के बालूमाथ में फुलबसिया साइडिंग में रात लगभग 9:30 बजे जो गोलीबारी और आगजनी की घटना को उसके द्वारा अंजाम दिया गया है.
प्रेस बयान में राहुल दुबे ने बालूमाथ, चतरा व लातेहार के सभी कोयला कारोबारी और चेतलाल राम, सुशांत सिंह राजपूत और रामस्वरू पांडेय को धमकी दी है. कहा है कि उसे मैनेज किए बिना अपना सारा काम बंद कर दे, वरना आगे सबकी खोपड़ी खोल दी जाएगी.
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची. पुलिस ने मौके पर से सात खोखा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है.
Leave a Comment