Search

लातेहार : प्रेमी युगल का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

 Latehar :  चंदवा थाना क्षेत्र से प्रेमी युगल का शव बरामद हुआ है. शव लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के केकरही गांव की रेलवे लाइन के पास से मिले हैं.  आज रविवार को प्रेमी युगल का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी.  कुछ लोग प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात कह रहे हैं. लेकिन युवक के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का मामला है. इसे भी पढ़ें : लद्दाख">https://lagatar.in/mortal-remains-of-army-soldier-who-was-martyred-in-ladakh-reached-ranchi-governor-paid-tribute/">लद्दाख

में शहीद हुए सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, राज्यपाल ने श्रद्धांजलि दी

 रात में दोनों हो गये थे लापता

जानकारी के मुताबिक़ मल्हन गांव निवासी मुकेश मुंडा और युवती रंजनी कुमारी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान शनिवार की रात दोनों युवक और युवती अपने घर से लापता हो गये. रविवार की सुबह परिजनों को पता चला कि रेलवे लाइन के निकट एक युवक और युवती का शव पाया गया है. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और  शवों की पहचान की. इसके बाद घटना की जानकारी  परिजनों और पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-29-may-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।29 MAY।कार्यसमिति में BJP नेताओं की हुंकार।रास चुनावः CM हेमंत गए दिल्ली।दवाएं हुईं एक्सपायर,जिम्मेदार कौन?।ब्रॉकर प्रेम प्रकाश की हनक।यूपी में महिलाओं को राहत।समेत कई खबरें और वीडियो। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp