अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे- यशस्विनी
मुंबई से भाग लेने आयी पोक्सो की विशेषज्ञ और महिला बाल उत्पीड़न मामले में कार्यरत युवा अधिवक्ता यशस्विनी सहाय ने कहा कि आज महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हमारे देश के संविधान में हर महिला, बच्चों, युवतियों की सुरक्षा व शिक्षा की विस्तृत व्याख्या की गई है. लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण घटना होने पर न्याय नहीं मिल पा रहा है. बलराम ने मौलिक अधिकार, समानता के अधिकार और संविधान में हुए संशोधन की जानकारी दी.अगले चरण में रांची विश्वविद्यालय जागार जातरा
प्रभाकर तिर्की ने पांचवीं अनुसूची, पेसा कानून, समता जजमेंट और वर्तमान समय में संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला. मंच संचालन कर रहे टीएसी के पूर्व सदस्य रतन तिर्की ने कहा कि संविधान जागार जातरा के अगले चरण में रांची विश्वविद्यालय के सभी कालेजों, शिक्षण संस्थानों में संविधान जागार जातरा का आयोजन किया जाएगा.संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया
कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया. नगाड़ा बजाकर संविधान ही समाधान विषय पर विचार विमर्श की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में होफमैन के निदेशक अधिवक्ता महेंद्र पीटर तिग्गा, लोयोला ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक फादर मुकुल लकड़ा, प्रबल महतो, लोकशक्ति के मो नौशाद, कुमुदिनी, अधिवक्ता मुक्ता मरांडी, दीपा मिंज, देवनीश कीड़ो, एस्पायर संस्था के नरेश, सुनील सहाय समेत कई लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें –एयरपोर्ट">https://lagatar.in/survey-continues-for-airport-expansion-there-is-confusion-regarding-the-amount-of-compensation/">एयरपोर्टविस्तार के लिए सर्वे जारी, मुआवजे की राशि को लेकर है भ्रम का माहौल [wpse_comments_template]
Leave a Comment