रघुवर और सीमा शर्मा समेत कई नेताओं के नाम की चर्चा
प्रदेश बीजेपी से राज्यसभा की रेस में कई नेता हैं. इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का भी नाम है. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ रविंद्र राय, बीजेपी के दो महामंत्री आदित्य साहू और प्रदीप वर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक बंका, सीमा शर्मा, प्रेम मित्तल जैसे नेताओं के नाम भी काफी समय से चर्चा में हैं. बीजेपी के एक नेता ने बताया कि इस बार कोई महामंत्री ही राज्यसभा भेजे जाएंगे. प्रदेश में तीन महामंत्री हैं, जिनमें आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय और प्रदीप वर्मा शामिल हैं. बालमुकुंद सहाय कायस्थ हैं और अगर जातिगत समीकरण के हिसाब से देखें तो प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी कायस्थ हैं. एक ही जाति से दो लोगों को राज्यसभा भेजने में पेंच फंस सकता है. इसलिए बालमुकुंद से ज्यादा मजबूत दावेदारी आदित्य साहू की बनती है. आदित्य साहू पिछड़ा वर्ग से आते हैं. संगठन में अच्छी पकड़ रखते हैं और प्रदेश के बड़े नेताओं के विश्वासपात्र हैं. तीसरा नाम प्रदीप वर्मा का है. वो भी मजबूत कैंडिडेट हैं, लेकिन राज्यसभा जाने को लेकर उन्होंने दिलचस्पी नहीं दिखाई है.संगठन में बड़ी जिम्मेदारी निभा सकने वाले नेता को भेजा जा सकता है राज्यसभा
बीजेपी के एक और पदाधिकारी ने बताया कि इस बार बाहरी नहीं झारखंड का ही कोई नेता राज्यसभा जाएगा. ऐसे नेता को पार्टी राज्यसभा भेजेगी, जो संगठन में भी एक्टिव है, ताकि उसे राज्यसभा के साथ-साथ संगठन में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सके. इससे पहले राज्यसभा सांसद बने दीपक प्रकाश और समीर उरांव को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. दीपक प्रकाश को जहां प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, वहीं समीर उरांव को एसटी मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.10 जून को राज्यसभा की दो सीटों के लिए वोटिंग
झारखंड से राज्यसभा की दो सीट 7 जुलाई को खाली हो रही है. बीजेपी के राज्यसभा सद्स्य मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार का कार्यकाल खत्म हो रहा है. दोनों सीट के लिए 10 जून को वोटिंग होनी है. चुनाव के लिए 24 मई को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन शुरू हो जाएगा. भारत निर्वाचन आयोग ने नामांकन की अंतिम समय सीमा 31 मई निर्धारित की है. आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा तीन जून तक नामांकन वापस लिए जाएंगे. इसे भी पढ़ें – सुनियोजित">https://lagatar.in/jharkhand-news-ed-and-ec-action-is-well-planned-nishikants-tweet-made-it-clear-jmm/">सुनियोजितहै ED और EC की कार्रवाई, निशिकांत के ट्वीट से हुआ साफ- JMM [wpse_comments_template]

Leave a Comment