Search

झारखंड मजदूर यूनियन की सेल गुवा ईकाई का गठन, वृंदा गोप बने अध्यक्ष

Kiriburu : झारखंड मजदूर यूनियन की विशेष बैठक सेल के गुवा स्थित गेस्ट हाउस प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक जिला अध्यक्ष राहुल आदित्य की अध्यक्षता और जिला उपाध्यक्ष भोला नाथ दास, आलोक अजय तोपनो की देखरेख में हुई. बैठक में सेल की गुवा खादान में उक्त यूनियन की नयी कमिटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. जिसमें झारखंड मजदूर यूनियन (गुवा ईकाई) के बतौर अध्यक्ष के रूप में वृंदा गोप तथा कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर लाल मोहन महतो और राजेश गोच्छाईत को चुना गया.

किरीबुरु खादान में भी जल्द गठित होगी नई कमिटी

यूनियन के जिला अध्यक्ष राहुल आदित्य ने लगातार न्यूज को बताया कि सेल की गुवा खादान में पिछले दिनों कोरोना के शिकार हुए एक सेलकर्मी के आश्रित को न्याय, सेल अस्पताल में चिकित्सा की बेहतर सुविधा, टाउनशिप की जर्जर सड़कें व सेलकर्मियों के आवास आदि से जुड़ी तमाम समस्याओं के समाधान के लिए लंबी लडा़ई लडी़ जाएगी. उन्होंने कहा कि सेल की किरीबुरु खादान में भी जल्द नयी कमिटी का गठन किया जायेगा. गुवा में नयी कमिटी के गठन के दौरान लगभग पचास सेलकर्मी मौजूद थे. बैठक में सप्लाई मजदूरों के हक व अधिकारों के लिये भी लडा़ई लड़ने की बात कही गई.

झारखंड मजदूर यूनियन (गुवा ईकाई) की नई कमिटी

  • अध्यक्ष: वृंदा गोप
  • कार्यकारी अध्यक्ष: लाल मोहन महतो और राजेश गोच्छाईत
  • उपाध्यक्ष: वीरेन्द्र पुरती, मंगल सिंह पुरती, प्रकाश राऊत
  • महामंत्री: हेमराज सोनार
  • सचिव: सिरिप हंसदा, शाबीर खान
  • संगठन सचिव: राज कुमार बहादुर, पोटा सिंह हेम्ब्रम, चन्दमोहन सिंकू
  • कोषाध्यक्ष: लंकेश पूर्ति एवं अब्दुल तौहिद खान
  • कार्यकारिणी सदस्य: कानुराम देवगम, मनोज पात्रो, जयराम यादव, अफजल इमाम, मुन्नू राऊत, राजू बहादुर, सियोन पुरती, अभिमन्यू गोच्छाईत, जंतूर गोप, राकेश सामद, मनोज करुवा, तरसेम सिंह, दीपक गोच्छाईत, शमशेर अली, लालजी व अन्य.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp