Ranchi: मुंबई में स्थित पिया हाजी अली की दरगाह में झारखंड सरकार के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने हाजरी लगाई. इस अवसर पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें साझा कीं.
इसे भी पढ़ें –माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर अधिकारियों के साथ CM योगी ने बैठक की, महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों पर बरसे
हाजी अली की दरगाह में मां की यादें
आज मुंबई में पिया हाजी अली के दरबार में हाजरी लगाने का मौका मिला.उनका आशीर्वाद लिया . इससे पूर्व मेरी मां यहां हम सब को अपने साथ ले कर आती थी।आज मेरी माँ इस दुनिया मे नहीं है। हाजी अली की देरगाह मे आ कर माँ के साथ बिताये गए हर पल को याद किया।सबो की सलामती लिए दुवाएँ माँगी। 🙏🌹… pic.twitter.com/FuQaQXxakN
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) February 10, 2025
डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि उनकी मां उन्हें और उनके परिवार को हाजी अली की दरगाह में लेकर आती थीं. आज उनकी मां इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हाजी अली की दरगाह में आकर उन्होंने अपनी मां के साथ बिताए गए पलों को याद किया. उन्होंने सबकी सलामती के लिए दुआएं मांगी.
इसे भी पढ़ें – ED के नाम पर वसूली केस में अब 6 मार्च को सुनवाई, पीड़क कार्रवाई पर रोक जारी