Exclusive : विधायक का मामला है तो डेढ़ साल से सुपरविजन नोट नहीं दे रहे डीएसपी, RTI से हुआ खुलासा
इसे भी पढ़ें - नये">https://lagatar.in/advocates-divided-over-chamber-allotment-in-the-new-high-court-building/">नये
हाईकोर्ट भवन में चैंबर अलॉटमेंट को लेकर बंटे अधिवक्ता ?
घटना ने राज्य को बदनाम किया
याचिकाकर्ता ने जनहित याचिका दायर करने के लिए मीडिया रिपोर्टों को अपना आधार बनाते हुए कहा है कि इस घटना ने राज्य को बदनाम किया है. याचिकाकर्ता ने सीबीआई जांच की अपनी मांग को सही ठहराते हुए कहा कि चूंकि झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम सहित तीन राज्यों के नाम मामले में शामिल हैं और ऐसा लगता है कि यह मौजूदा सरकार को परेशान करने के लिए किया जा रहा है. याचिकाकर्ता ने कहा कि तीन विधायकों, इरफान अंसारी, नमन बिक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप की नजरबंदी से पूरा राज्य परेशान है, क्योंकि उन्हें ऑपरेशन लोटस के डर से पिछले 15 दिनों से एक होटल में रखा गया है, जैसा कि राष्ट्रीय और स्थानीय दैनिक. इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-who-will-be-the-new-dgp-of-jharkhand-know-which-six-officers-names-were-sent-to-upsc/">LagatarExclusive : कौन होंगे झारखंड के नये DGP, जानें किन छह अफसरों के नाम UPSC को भेजे गये
केंद्रीय मंत्रालय से सीबीआई जांच के लिए अनुरोध किया था
जनहित याचिका में गिरफ्तारी और कार्रवाई के पूरे प्रकरण का उल्लेख है, जिसमें बताया गया है कि कैसे तीन कांग्रेस विधायकों को 29 जुलाई, 2022 को पश्चिम बंगाल के हावड़ा के रानीहाटी में NH-16 पर यात्रा करते हुए गिरफ्तार किया गया था. और कैसे एक अन्य कांग्रेस नेता कुमार जय मंगल ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. 31 जुलाई को अरगोड़ा थाने में सरकार गिराने के प्रयास में शामिल होने का आरोप लगाया. याचिकाकर्ता ने याचिका में उल्लेख किया है कि उसने 22 अगस्त को एक पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्रालय से सीबीआई जांच के लिए अनुरोध किया था और अदालत को राजनीतिक स्थिति या उस राज्य के बारे में भी पता था जहां सरकार को बचाने के लिए 50 विधायक स्तंभ से पोस्ट कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/five-mps-including-shashi-tharoor-expressed-concern-about-the-fairness-in-the-election-of-congress-president-wrote-a-letter-to-the-chief-of-cea/">कांग्रेसअध्यक्ष पद के चुनाव में निष्पक्षता को लेकर शशि थरूर समेत पांच सांसदों ने चिंता जताई, सीईए प्रमुख को पत्र लिखा [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment