Search

Jharkhand: फिर सक्रिय हो रहा मॉनसून, कई जगहों पर बारिश

Ranchi: झारखंड में मॉनसून फिर सक्रिय हो रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इस दौरान कही-कहीं भारी बारिश भी हुई. कम बारिश वाले जिलों की श्रेणी में शामिल खूंटी में भी जमकर बारिश हुई. यहां पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हुई. अड़की प्रखंड में 106 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि राजमहल समेत साहिबगंज में 90 मिमी और जमशेदपुर में 73.4 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा चक्रधरपुर, सिमडेगा, हजारीबाग और राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई.

छाये रहेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार बादल छाये हुए हैं. इस महीने के अंत तक घने बादल छाये रहने का अनुमान है. इस दौरान राज्य के कई स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है. झारखंड में मॉनसून प्रवेश करने के बाद से ही">http://lagatar.in">

लगातार निश्चित अंतराल पर बारिश हो रही है. इससे बारिश की स्थिति अभी भी सामान्य के करीब है. पूरे राज्य में एक जून से 27 अगस्त तक 766.0 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य बारिश से महज तीन फीसदी कम है. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/sidhu-threatened-i-will-break-brick-by-brick-not-given-exemption-advisor-mali-resigns-for-making-controversial-statement/142997/">

 सिद्धू ने धमकाया,  छूट नहीं दी गयी , तो ईंट से ईंट खड़का दूंगा, विवादित बयान देने वाले सलाहकार माली ने इस्तीफा दिया

बंगाल की खाड़ी में बनी अनुकूल स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून के सक्रिय रहने होने के कारण बंगाल की खाड़ी में अनुकूल परिस्थितियों का बनना है. खाड़ी के उत्तर पश्चिमी हिस्से में एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है. जबकि इसके करीब मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यदि स्थितियां अनुकूल रहीं तो यह निम्न दबाव क्षेत्र और व्यापक होगा और इससे मॉनसून की सक्रियता तेजी से बढ़ेगी. इससे बंगाल और उड़ीसा के साथ-साथ झारखंड में भी अच्छी बारिश होगी.

अनुकूल स्थिति बनी रही तो होगी अच्छी बारिश

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मॉनसून राज्य में सामान्य चल रहा है. केवल गुमला और कुछ जिलों को छोड़कर कमोबेश हर जिले में मॉनसून की स्थिति सामान्य है. गुमला में 37 फीसदी बारिश कम हुई है. दो जिलों में अतिवृष्टि हुई है. इसमें जामताड़ा और लोहरदगा शामिल हैं. लोहरदगा में 57 प्रतिशत और जामताड़ा में 39 फीसदी अधिक बारिश हुई है. यदि मौजूदा सिस्टम के अनुकूल स्थिति बनी रही तो आने वाले चार दिनों के दौरान अच्छी बारिश होने के अनुमान हैं. खेती के लिए यह बारिश अच्छी साबित होगी. इसे भी पढ़ें- चाकुलिया">https://lagatar.in/footballs-mahakumbh-at-dudhiashol-in-chakulia-from-tomorrow-spectators-to-watch-platform-on-trees-match-ipl-is-like-a-scene/143020/">चाकुलिया

के दूधियाशोल में फुटबॉल का महाकुंभ कल से, पेड़ों पर मचान बना दर्शक देखेंगे मैच, आईपीएल सा होता है नजारा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp