Ranchi : झारखंड में बेरोजगारों की फौज खड़ी होती जा रही है. राज्य के नियोजनालयों में अब तक कुल 11 लाख 38 हजार 482 लोगों ने रोजगार के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें से तीन लाख 49 हजार 150 लोगों को अब भी रोजगार की तलाश है. इसमें दो लाख 49 हजार 271 पुरूष हैं, जबकि महिलाओं की संख्या 99 हजार 858 है.
अनस्किल्ड से लेकर पीएचडी डिग्री धारक भी रोजगार की तलाश में
राज्य में रोजगार की तलाश में अनस्किल्ड से लेकर पीएचडी धारक भी हैं. इसमें 7966 अनस्किल्ड को रोजगार की जरूरत है. वहीं माध्यमिक शिक्षा पास करने वाले 14,219 लोगों को जॉब ढूंढ रहे हैं. जबकि सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले 3948, आइटीआई पास 31,032 और डिप्लोमाधारी 29,456 लोगों को रोजगार की जरूरत है.
10वीं पास 99120 लोगों ने रोजगार के लिए कराया है रजिस्ट्रेशन
नियोजनालयों में 10वीं पास 99120 लोगों ने रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. 12वीं पास वालों की संख्या एक लाख आठ हजार 249 है. वहीं 77073 ग्रेजुएट और 14597 पोस्टग्रेजुएट लोगों ने रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि 86 पीएचडी धारकों को भी रोजगार की तलाश है.
किस कटेगरी में कितने लोगों को है रोजगार की जरूरत
कैटेगरी |
संख्या |
जनरल | 81663 |
ओबीसी | 88569 |
एसटी | 83612 |
एससी | 32581 |
बीसी वन | 48278 |
बीसी टू | 13741 |