Ranchi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
इस दिल दहला देने वाली घटना पर देशभर के नेताओं, खिलाड़ियों, बॉलीवुड सेलेब्स और आम नागरिकों ने गहरा दुख और आक्रोश जताया है. झारखंड से भी कई नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा-कायराना आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला झकझोर देने वाला है. मरांग बुरु दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दें. घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
बाबूलाल मरांडी बोले- निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना निंदनीय
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
उन्होंने आगे कहा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना एक अत्यंत निंदनीय कृत्य है और केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. ऐसे हमलों को अंजाम देने वाले किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जायेगा.
सुदेश महतो ने भी जताई संवेदना
आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि यह हमला बेहद कायरतापूर्ण, निंदनीय और हृदयविदारक है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मासूम पर्यटकों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी ने हर किसी को झकझोर दिया है. शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हों. ॐ शांति.
बन्ना गुप्ता ने इस हमले को कायरतापूर्ण और निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाने वाला अमानवीय कृत्य बताया है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला निंदनीय है. केंद्र सरकार को चाहिए कि इसका मुंहतोड़ जवाब दे, ताकि देश के दुश्मनों को एक कठोर संदेश मिल सके. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
संजय सेठ ने कहा- निर्दोषों पर हमला कायरता की निशानी
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी आतंकी हमले को लेकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस हमले को निहत्थे पर्यटकों और आम नागरिकों पर किया गया कायरतापूर्ण हमला करार दिया है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला अत्यंत दुःखद है. यह निर्दोष पर्यटकों और नागरिकों पर कायरतापूर्ण हमला है. सभी प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं.
शिल्पी नेहा तिर्की ने जताया दुख
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पहलगाम आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इस हमले में 25 से अधिक पर्यटकों की मौत की खबर को बेहद दुखद और हृदयविदारक बताया है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान 25 से अधिक पर्यटकों की मौत की खबर अत्यंत दुखद है. पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग आतंकवादियों की कायराना हरकत को दर्शाती है. मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत आत्माओं और उनके परिजनों के साथ हैं.
दीपक प्रकाश ने कह- मिलेगा करारा जवाब
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने आतंकी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और इसे कायराना और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस हमले का करारा जवाब देगी.
“जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किया गया कायराना हमला अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मृतकों और घायलों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. पीएम मोदी की सरकार की आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति है, और इस हमले का करारा जवाब दिया जायेगा.
सिर्फ बयानबाजी नहीं, जमीनी स्तर पर उठाए ठोस कदम : इरफान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इस घटना को इंसानियत पर सीधा हमला और कायरता की पराकाष्ठा बताया है.
पहलगाम आतंकी हमले ने इंसानियत को किया शर्मसार, शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी पूरी संवेदना. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से आई इस दिल दहला देने वाली खबर ने मन को बेहद व्यथित कर दिया है. मासूम पर्यटकों पर हुआ यह आतंकी हमला न सिर्फ कायरता की पराकाष्ठा है, बल्कि हमारे देश की इंसानियत पर भी एक गहरा आघात है.
जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दुख शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. इस असहनीय पीड़ा में मैं पूरे दिल से उनके साथ हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल जल्द स्वस्थ हों और उनके परिजन हिम्मत जुटा सकें.
अब समय आ गया है कि सिर्फ बयानबाजी नहीं, ज़मीन पर ठोस कदम उठाए जाएं. ये देश शांति और प्रेम से जीने वालों का है. हम आतंक को हर हाल में शिकस्त देंगे. निर्दोष लोगों की कुर्बानी बेकार नहीं जायेगी.
हफीजुल असांरी ने कहा-कायरतापूर्ण कृत्य बेहद निंदनीय
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल असांरी ने गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने इस हमले को कायरतापूर्ण और हृदय विदारक बताया, जिसमें निर्दोष पर्यटकों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की मृत्यु और अनेक लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत निंदनीय और हृदय विदारक है. हम इस हमले में जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.
दीपिका ने कहा- समय डरने का नहीं, डटकर खड़े होने का है
ग्रामीण विकास मंत्री एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने घटना पर शोक जताये हुए इसे पूरी मानवता पर हमला करार दिया.
पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला बेहद दुखद और निंदनीय है. यह क्रूरता केवल कुछ लोगों पर नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर हमला है. छुट्टियां मनाने आए मासूम लोगों को निशाना बनाना कायरता की हद है.
शहीदों को श्रद्धांजलि और पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं केंद्र सरकार से मांग करती हूं कि हमले के दोषियों को तुरंत पकड़कर कड़ी सजा दी जाए. यह समय डरने का नहीं, डटकर खड़े होने का है. आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई और भी मजबूत होगी.