Search

झारखंड के सांसद सरफराज अहमद ने चौंकाया, मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की

Ranchi :  झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद ने पनामा में एक मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की है. वह वर्तमान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के पक्ष को मजबूती से रखने के लिए विदेश दौरे पर गए भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. सरफराज अहमद के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करने की चहुं ओर प्रशंसा हो रही है. यह एकता और सौहार्द का संदेश देता है.

सांसद शशि थरूर ने की तारीफ : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सरफराज अहमद के इस कदम की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह देखना भावुक कर देने वाला था कि कैसे सरफराज अहमद अपने हिंदू और सिख साथियों के साथ मंदिर में शामिल हुए.

क्या कहा सरफराज अहमद ने : डॉ सरफराज अहमद को जब कुछ लोगों ने उनसे मंदिर जाने के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जब बुलाने वालों को आपत्ति नहीं, तो जाने वालों को कैसा ऐतराज क्यों होगा.  सरफराज अहमद झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्यसभा सांसद हैं. वह झारखंड विधानसभा सदस्य,विधान परिषद सदस्य और लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp