Search

झारखंड मुक्ति मोर्चा पॉलिटिकल सर्विस एंड कमीशन बन गया है जेपीएससी - अमित मंडल

Ranchi : पिछले कई दिनों से झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा में हुई धांधली को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन सड़क पर दिख रहा है. अब वह सदन में भी दिखेगा. इसका साफ संकेत भाजपा विधायक अमित मंडल ने विधानसभा सत्र के पहले दिन दे दिया है. उन्होंने कहा है कि जेपीएससी अब झारखंड मुक्ति मोर्चा पॉलिटिकल सर्विस कमीशन का नया नाम बन गया है. आये दिन यहां घोटाला हो रहे हैं. पहले कुछ छात्रों को पास कर दिया जाता है, जब सरकार पर दबाब बनता है तो उन बच्चों को फेल कर दिया जाता है. उन्होंने कहा है कि भाजपा युवाओं के हित की बात करती है. ऐसे में सदन में पार्टी जेपीएससी में हुए घोटाला को प्रमुखता से उठाएगी और सरकार पर सकारात्मक दबाव बनाएगी, कि पीटी परीक्षा को अविलंब रद्द करते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराये इसे भी पढ़ें - आपकी">https://lagatar.in/your-government-your-door-ranchi-dc-chhavi-ranjans-achievement-is-unique-learn-how/">आपकी

सरकार-आपके द्वार… रांची डीसी छवि रंजन की उपलब्धि “अद्वितीय” ! जानें कैसे

सरकार की मंशा ही नहीं है युवाओं को नौकरी देने की

राज्य के युवाओं को मुर्गी पालन, मछली पालन, सूअर पालन की नसीहत देने के मुख्यमंत्री के बयान पर भी अमित मंडल ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि यह सभी जानते हैं कि इससे कितनी आमदनी होती है. दरअसल सरकार की मंशा ही नहीं है कि राज्य के युवाओं को नौकरी दें. हर साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देने के वादे के साथ आयी हेमंत सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. प्रदेश भाजपा के विधायक झारखंड के युवाओं के मुद्दे को विधानसभा में प्रमुखता से उठाएंगी. आजसू विधायक लंबोदर महतो ने भी कहा है कि शीतकालीन सत्र में आजसू पार्टी आरक्षण, जेपीएससी के मुद्दे सहित युवाओं के रोजगार की बातों को प्रमुखता से उठायेगी. इसे भी पढ़ें -Breaking">https://lagatar.in/breaking-2-lakh-reward-in-chaibasa-encounter-plfi-area-commander-mangra-lugun-dher/">Breaking

: चाईबासा मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी PLFI एरिया कमांडर ढ़ेर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp