सरकार-आपके द्वार… रांची डीसी छवि रंजन की उपलब्धि “अद्वितीय” ! जानें कैसे
सरकार की मंशा ही नहीं है युवाओं को नौकरी देने की
राज्य के युवाओं को मुर्गी पालन, मछली पालन, सूअर पालन की नसीहत देने के मुख्यमंत्री के बयान पर भी अमित मंडल ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि यह सभी जानते हैं कि इससे कितनी आमदनी होती है. दरअसल सरकार की मंशा ही नहीं है कि राज्य के युवाओं को नौकरी दें. हर साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देने के वादे के साथ आयी हेमंत सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. प्रदेश भाजपा के विधायक झारखंड के युवाओं के मुद्दे को विधानसभा में प्रमुखता से उठाएंगी. आजसू विधायक लंबोदर महतो ने भी कहा है कि शीतकालीन सत्र में आजसू पार्टी आरक्षण, जेपीएससी के मुद्दे सहित युवाओं के रोजगार की बातों को प्रमुखता से उठायेगी. इसे भी पढ़ें -Breaking">https://lagatar.in/breaking-2-lakh-reward-in-chaibasa-encounter-plfi-area-commander-mangra-lugun-dher/">Breaking: चाईबासा मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी PLFI एरिया कमांडर ढ़ेर [wpse_comments_template]
Leave a Comment