Search

झारखंड में जान पर भारी पड़ा नया साल, हादसों में 21 लोगों की मौत, कई घायल

कोई न्यू ईयर पार्टी से लौट रहा था, तो कोई काम करके लौट रहा था घर Ranchi : झारखंड में साल 2025 का पहला दिन कई लोगों की जान पर भारी पड़ा. अलग-अलग जिलों में सड़क और अन्य हादसों में 21 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 10 से अधिक लोग घायल है. सबसे ज्यादा पांच लोगों की मौत हजारीबाग में हुई. इसके अलावा रांची, खूंटी, गुमला, जमशेदपुर, लातेहार सहित अन्य जिलों में भी कई लोगों की जान चली गयी. आइये, जानते हैं कि साल के पहले दिन हुए इन हादसों की कहानी...

जानें नये साल में कहां कितने लोगों की हुई मौत :

- हजारीबाग जिले के चरही में नये साल पर दिल दहलाने वाली घटना घटी है. यहां पांच लोगों की कुआं में डूबने से मौत हो गयी. सभी का शव पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. - धनबाद शहर के धनसार थाना क्षेत्र स्थित मनईटांड छठ तालाब के समीप बुधवार की रात एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गयी. - लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत डिग्री कॉलेज के पास बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक बाइक और बोलेरो की सीधी टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी. - खूंटी जिले में हाथी ने 80 वर्षीय बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला. - खूंटी जिले में नये साल के पहले दिन सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर पूप से घायल हो गया. - गुमला जिले में सड़क दुर्घटनाओं में तीन बाइक सवारों की जान चली गयी. - जमशेदपुर में न्यू ईयर पार्टी मनाने के लिए निकले तीन दोस्त टेल्को में दुर्घटना का शिकार हो गये. इनमें से दो की मौके पर मौत हो गयी. - देवघर नगर थाना क्षेत्र स्थित बरमसिया परमेश्वर दयाल रोड में सड़क हादसे हो गया. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की जान चली गयी. - रांची जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शहीद मैदान के पास दुर्घटना में बाइक चालक चंद्रशेखर महतो की मौत हो गयी. - रामगढ़ में एनएच 33 के पास स्थित गोवरदरहा चौक पर वाहन की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp