कोयला होने के बाद भी बिजली समस्या से जूझ रहे लोग, दूसरे राज्यों को बिजली बेच रही सरकार : भाजपा
कल्पतरू ट्रांसमिशन कंपनी की ओर से श्रीलंका गये थे
ये मज़दूर कल्पतरू ट्रांसमिशन कंपनी की ओर से श्रीलंका गए थे. जहां वे पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से दाने-दाने के लिए मोहताज हैं. बताया जा रहा है कि सभी मजदूरो का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है. यह कोई पहला मामला नहीं है. जब दलालों के चक्कर में पड़कर गरीब तबक़े के लोग विदेशों में फंस जाते हैं. पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आये हैं. पिछले गुरूवार को मलेशिया में फंसे झारखंड के 30 मजदूरों में से 10 मजदूरों की वापसी हुई है, जबकि 20 मजदूर अभी भी मलेशिया में ही हैं. इसे भी पढ़ें - गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-peace-committee-meeting-regarding-eid-special-security-arrangements-will-be-made-in-mosques/">गढ़वा: ईद को लेकर शांति समिति की बैठक, मस्जिदों में की जायेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था
आज भी लोगों में पलायन का दर्द और रोजी-रोटी की चिंता
बताया जा रहा है कि मजदूरों को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर कल्पतरू ट्रांसमिशन कंपनी ने श्रीलंका पहुंचाय़ा. वहां मजदूरों से काफी कम मजदूरी में काम कराया जा रहा है. मजदूर खुद को ठगे हुए महसूस कर रहे हैं. और फिर से अपने वतन वापस आना चाह रहे है. प्रवासी मजदूरों के हित में काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली ने बताया कि यह इलाके की कोई पहली घटना नहीं है. जिसमें काम की तलाश में मजदूर विदेश जाते हैं. लेकिन उन्हें कई यातनाएं झेलनी पड़ती हैं. इसके बाद वे काफी मशक्कत के बाद अपने वतन लौट पाते हैं. इन सबके बीच आज भी पलायन का दर्द और रोजी-रोटी की चिंता देखने को मिलती है. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-woman-killed-and-thrown-in-water-was-missing-since-sunday-afternoon/">हजारीबाग: महिला की हत्या कर पानी में फेंका, रविवार दोपहर से थी लापता
जानें कहां से कौन मजदूर श्रीलंका में फंसे
बगोदर(गिरिडीह) वकिल महतो (बनपुरा) कारू अंसारी (बनपुरा) अब्दुल अंसारी (बनपुरा) अख्तर अंसारी (बनपुरा) फिरोज आलम (बनपुरा) छत्रधारी महतो (बनपुरा) देवानंद महतो (बनपुरा) सहदेव महतो (बनपुरा) रामचंद्र कुमार (बनपुरा) प्रसादी महतो(ढिबरा) प्रदीप महतो(घाघरा) तुलसी महतो(घाघरा) कोलेश्वर महतो(तारानारी) सरिया(गिरिडीह) तिलक महतो(चिचाकी) राजेश महतो(चिचाकी) डुमरी(गिरिडीह) महेश महतो(टिंगरा) तोपचांची(धनबाद) मनोज कुमार(गोमो) विष्णुगढ(हजारीबाग) नागेश्वर महतो(भलुवा) देवेन्द्र महतो(भलुवा) इसे भी पढ़ें - लेखा-जोखा॥:30">https://lagatar.in/jharkhand-news-accounting-30-jmms-big-statements-in-the-day-read-what-hemant-soren-and-supriyo-said-in-april/">लेखा-जोखा॥:30दिन में JMM के 20 बड़े बयान, पढ़िए- हेमंत सोरेन और सुप्रियो ने अप्रैल में क्या-क्या कहा [wpse_comments_template]

Leave a Comment