Search

सातवीं से दसवीं JPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 802 अभ्यर्थी सफल

Ranchi : लगातार मीडिया न्यूज की खबर एक बार फिर सही साबित हुई है. झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से दसवीं (7th_10th) सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. शनिवार को लगातार">http://lagatar.in">लगातार

मीडिया
ने "JPSC">https://lagatar.in/jharkhand-newsbig-breaking-jpsc-7th-10th-result-will-be-released-in-a-while-process-completed-in-record-8-months/">"JPSC

7वीं-10वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में होगा जारी
, रिकॉर्ड 8 माह में प्रक्रिया हुई पूरी" शीर्षक से खबर छापी थी. यह खबर सही साबित हुई है. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के साथ ही आयोग ने इंटरव्यू की तिथि भी घोषित कर दी है. मुख्य परीक्षा में चयन हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू की तिथि आयोग ने जारी कर दी है. सातवीं से दसवीं जेपीएससी में 802 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. देखें रिजल्ट [pdfjs-viewer url="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/5_6298836905593145282.pdf"

attachment_id="300818" viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true] बता दें कि मेंस परीक्षा 28 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022 के बीच हुई थी. जेपीएससी मेंस परीक्षा के लिए रांची में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा दो पालियों में ली गई थी. जिसमें कुल 4293 अभ्‍यर्थी शामिल हुए थे. यह परीक्षा विभिन्न संवर्गों के 252 पदों के लिए आयोजित की गई थी. उल्लेखनीय है कि झारखंड गठन के बाद यह पहला मौका है जब जेपीएससी 8 माह के रिकॉर्ड समय रिजल्ट जारी कर रहा है. इससे पहले जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के मेंस का रिजल्ट आने में करीब दो साल का समय लग जाता था. लेकिन इस बार महज आठ माह में ही मेंस का रिजल्ट जारी किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/state-governments-role-in-the-development-of-ranchi-corporation-area-is-zero-funds-are-negligible-mayor/">रांची

निगम क्षेत्र के विकास में राज्य सरकार की भूमिका शून्य, फंड न के बराबर : मेयर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment