: न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय के छात्रों को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी
दिलीप मुंडा और शांति कुमारी मुंडा का नॉमिनेशन रद्द करने की मांग की
इसी क्रम में कांके प्रखंड के नेवरी पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने कांके अंचल अधिकारी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि नेवरी पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन करने वाले दिलीप मुंडा और शांति कुमारी मुंडा ने गलत दस्तावेज देकर अपनी जाति प्रमाण पत्र बनवाया है. गलत दस्तावेजों के आधार पर जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र उक्त दोनों आरक्षित सीट से मुखिया का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया है. ग्रामीण ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए दिलीप मुंडा और शांति कुमारी मुंडा का नॉमिनेशन रद्द करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/jharkhand-news-dhanbad-deadly-attack-on-the-secretary-of-ima-miscreants-broke-the-glass-of-the-car/">धनबाद: IMA के सचिव पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने तोड़ा गाड़ी का शीशा
प्रत्याशी जोड़-तोड़ और समीकरणों का भी पूरा ख्याल रख रहे
बता दें कि पंचायत चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी जोड़-तोड़ और समीकरणों का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं. ताकि वे अपनी जीत सुनिश्चित कर सकें. इस बीच आरक्षित सीट से मुखिया बनने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र का सहारा लिया जा रहा है या फिर विरोधी उम्मीदवार इस तरह के मामलों को तूल दे रहे हैं. यह जांच का विषय है. इसे भी पढ़ें - बोले">https://lagatar.in/mohan-bhagwat-said-the-society-which-loves-violence-is-currently-counting-its-last-days/">बोलेमोहन भागवत, जिस समाज को हिंसा प्रिय है, वर्तमान में वह अपने अंतिम दिन गिन रहा है… [wpse_comments_template]

Leave a Comment