Search

ACB करेगा समाज कल्याण विभाग में हुए 10.45 करोड़ के घोटाले की जांच

Ranchi: पलामू में समाज कल्याण विभाग में 10.45 करोड़ के घोटाले की जांच एसीबी करेगा. जानकारी के मुताबिक, इस घोटाले की जांच को लेकर पलामू पुलिस ने एक प्रस्ताव तैयार कर एसीबी मुख्यालय को भेजा था. जिसके बाद एसीबी ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. अब इस घोटाले की जांच एसीबी करेगी. इसे भी पढ़ें-गर्मियों">https://lagatar.in/demand-for-indigenous-freeze-increased-in-summer-aam-panna-and-bael-syrup-will-be-made/">गर्मियों

में बढ़ी देशी फ्रीज की डिमांड, आम पन्ना और बेल के शरबत से बनेगी बात

10.45 करोड़ रुपये की हेराफेरी

पलामू में समाज कल्याण विभाग ने 2018 में मेदिनीनगर टाउन थाना में एक एफआईआर दर्ज करवाया गया था. इस एफआईआर में कहा गया था कि समाज कल्याण विभाग में 10.45 करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई है. मेदिनीनगर टाउन थाने में दर्ज एफआईआर 398/18 में पलामू के पूर्व समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना कुमारी, सीडीपीओ संचिता भगत, सुधा सिन्हा, लिपिक सतीश उरांव और अज्ञात पोषाहार सप्लायरों को आरोपी बनाया गया है. सभी पर समाज कल्याण विभाग की राशि नियम विरुद्ध पोषाहार सप्लायरों के खाते में भेजने का आरोप है. इसे भी पढ़ें-सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-khatian-tiger-jairam-mahto-seeks-blessings-from-82-year-old-maternal-grandmother-of-savita-mahto/">सरायकेला:

खतियान टाइगर जयराम महतो ने सविता महतो की 82 वर्षीय नानी से लिया आशीर्वाद
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp