Ranchi: अप्रैल महीना जेएमएम के लिए परेशानी भरा रहा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन माइंस लीज मामले चौतरफा घिर गये. सीएम की पत्नी, प्रेस सलाहकार और विधायक प्रतिनिधि को लेकर भी बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाये. हर आरोप के बाद जेएमएम ने मुख्यमंत्री का बचाव किया और बीजेपी पर सरकार अस्थिर करने के लिए एजेंडा चलाने का आरोप लगाया. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा, कृषि, कल्याण समेत कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कई घोषणाएं भी की. पढ़िये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने अप्रैल महीने में क्या-क्या कहा.
हेमंत सोरेन ने अप्रैल महीने में क्या-क्या कहा
25 अप्रैल- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देना है. योजना लागू हुए एक वर्ष हो गया, लेकिन उम्मीद के अनुरूप परिणाम नहीं दिख रहा है. इस योजना का लाभ बड़े पैमाने पर देना सुनिश्चित करें. 22 अप्रैल- इस भीषण गर्मी में स्कूल बसों को एंबुलेंस की तरह रास्ता मिले, ताकि छोटे बच्चों को जल्दी घर पहुंचने में सुविधा हो. इस संबंध में जल्द ही सरकार निर्णय लेगी. आम लोगों को भी इस विषय पर विचार कर स्कूल बसों को रास्ता देने का प्रयास करना चाहिए. 21 अप्रैल- कुछ चीजें अप्रत्याशित होती हैं. इतनी भीषण गर्मी सूबे के लोगों ने कभी देखा भी नहीं होगा. आने वाले समय में और क्या-क्या देखने को मिलेगा, यह भी कहना बड़ा मुश्किल है, लेकिन सरकार हर संभव हर समस्या का समाधान निकालने के लिए तत्पर है. 21 अप्रैल- किसानों को केसीसी से जोड़ने के लिए सभी प्रखंडों में केसीसी मेला आयोजित किया जाए. किसान पाठशाला के जरिए बीज और अन्य कृषि सामग्री भी किसानों को उपलब्ध कराया जाए, साथ ही विभाग खाद वितरकों की भी भी संख्या बढ़ाये. 19 अप्रैल- सभी पेंशनधारी लाभुकों के खाते में प्रत्येक महीने के 5 तारीख तक पिछले महीने की पेंशन राशि अनिवार्य रूप से क्रेडिट की जाए. पेंशन राशि क्रेडिट होने की सूचना लाभुकों को एसएमएस के माध्यम से भी दी जाए. अभियान चलाकर कुपोषण से ग्रसित बच्चों को भी चिन्हित करें तथा उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दें. 18 अप्रैल- हमारे पास प्राकृतिक सौंदर्य है. धार्मिक स्थलों की श्रृंखला है. कला -संस्कृति है. बस इन्हं प्रमोट करने की जरूरत है. यह सब कार्य पर्यटन के जरिए ही होगा. पर्यटन स्थलों और जलप्रपात में सुरक्षा पुख्ता करें, पतरातु डैम में पर्यटकों की सुरक्षा का रखें ध्यान, रेस्क्यू बोट भी रखें. 15 अप्रैल- राज्य में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में खेल शामिल है. यहां खेलों के लिए उचित माहौल हो. खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और दिखाने का मौका मिले इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. 13 अप्रैल- नागर विमानन मंत्रालय बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में प्लेन के नाइट हाल्ट की व्यवस्था करे. ताकि अहले सुबह यहां के यात्रियों को उड़ान की सुविधा प्राप्त हो सके. साथ ही, रांची एयरपोर्ट में अलग से टैक्सी लेन का निर्माण करने एवं बंगाल, बिहार और रायपुर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाई जाए. 13 अप्रैल- राज्य में शिक्षा की बेहतरी के लिए राज्य सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी. पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज की नियुक्ति नियमावली भी जल्द बनाया जाएघा. विभाग पॉलिटेक्निक कॉलेजों में स्थापित संसाधनों का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करे. 12 अप्रैल- देवघर के पर्वत रोप-वे हादसा एवं लोहरदगा घटना में मृतकों के आश्रितों को सरकार 5-5 लाख रुपए मुआवजा देगी. त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे को लेकर उच्चस्तरीय जांच समिति भी गठित की जाएगी. 7 अप्रैल- नागर विमानन सेवाओं को सरकार की जरूरतों के साथ-साथ व्यवसायिक बनाने की आवश्यकता है, नागर विमानन विभाग को रेवेन्यू मॉडल के रूप में विकसित करने और फ्लाइंग एकेडमी शुरू करने की जरूरत है. 7 अप्रैल- रुपेश पांडेय हत्या मामले की हर दृष्टिकोण से जांच हो रही है. इस हत्याकांड में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. परिवार को हर हाल में इंसाफ मिलेगा . 4 अप्रैल- कल्याण विभाग द्वारा संचालित हॉस्टल्स का जीर्णोद्धार कर हॉस्टल की सभी खामियों को दूर किया जा रहा है. अब इन बालक-बालिका छात्रावास में रसोईया और चौकीदार की व्यवस्था होगी. यहां रहने वाले स्टूडेंट्स को भोजन भी सरकार उपलब्ध कराएगी. सुप्रियो के अप्रैल महीने में दिये गये बयान
30 अप्रैल- मोमेंटम झारखंड में कुल 238 एमओयू हुए थे. इनमें से 13 एमओयू विदेशी कंपनियों, 74 एमओयू झारखंड की कंपनियों और बाकी एमओयू अन्य राज्यों की कंपनियों के साथ हुए थे. ऐसी 11 कंपनियां थीं जो मोमेंटम झारखंड के कुछ महीने पहले बनी और उन्होंने सरकार के साथ करोड़ों का समझौता किया. 29 अप्रैल- बीजेपी के नेता फर्जी कागजों का सेट बनाकर बांट रहे हैं. इससे फोटोकॉपी करने वाले दुकानदारों का व्यवसाय ठीक चल रहा है. बीजेपी राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए एजेंडा चला रही है. 26 अप्रैल- रघुवर दास ने अपने शासनकाल में अपने बेटे समेत 100 से अधिक करीबियों को टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों में दबाव बनाकर नौकरी दिलाई. कल्पना सोरेन के नाम चान्हो औद्योगिक पार्क में 11 एकड़ जमीन आवंटन में कोई गड़बड़ी नहीं है. 25 अप्रैल- भाजपा की ओर से तरह-तरह के आरोप लगाकर जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है. यह साबित करने का प्रयास किया जा रहा है, सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. राज्यपाल के पास जो बातें पहुंचायी जा रही है वह आधी-अधूरी है. सरकार में कोई गतिरोध नहीं है. 17 अप्रैल- पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों के झारखंड भ्रमण पर रोक लगाने को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. चुनाव आयोग अपना काम करेगा. झारखंड में आचार संहिता लागू है. अगर अन्नपूर्णा देवी ही संवैधानिक व्यवस्था को ध्वस्त करेंगी, तो लोकतंत्र का क्या होगा. 14 अप्रैल- केंद्रीय मंत्रियों के दौरे की वजह से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. केंद्रीय मंत्री संगठनात्मक कार्यों से आएंगे तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन ये पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक पर दबाव बना रहे हैं. 11 अप्रैल- पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है. ऐसे में प्रयास किया जायेगा कि सहमति बना कर योग्य उम्मीदवार चुनाव में उतरें. यह चुनाव लोकल स्तर का होगा. ऐसे में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment