Ranchi : देशभर में 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन से गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा विभाग के एडीजी सुमन गुप्ता ने मुलाकात की. एडीजी ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को `अग्निशमन सेवा सप्ताह` का बैच लगाया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने अग्निशमन विभाग के कार्यों की सराहना की. अग्निकांडों से बचाव के तौर-तरीकों के लिए आम लोगों को जागरूक करने पर बल दिया. बता दें कि 14 अप्रैल 2022 से 20 अप्रैल 2022 तक राज्य में `अग्निशमन सेवा सप्ताह` का आयोजन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - 18">https://lagatar.in/in-18-days-5-cases-were-handed-over-to-cbi-mamta-held-a-high-level-meeting-attacked-bjp/">18
दिन में 5 केस CBI के हवाले, ममता ने की हाईलेवल मीटिंग, भाजपा पर हमलावर हुई क्यों मनाया जाता अग्निशमन सेवा सप्ताह
साल 1944 में 14 अप्रैल के ही दिन मुंबई बंदरगाह पर जहाज में अचानक आग लग गई. इस दौरान फायर फाइटिंग करते हुए 66 जवान शहीद हुए थे. इसलिए प्रत्येक साल इन शहीदों की याद में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है.
इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-congress-keshav-mahto-kamlesh-has-been-made-in-charge-control-room-organization-empowerment-campaign/">झारखंड कांग्रेस: केशव महतो कमलेश बनाये गये ‘‘संगठन सशक्तिकरण अभियान’’ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी, चार सदस्य भी नियुक्त
Leave a Comment