Search

आरोप : राष्ट्रीय खेल घोटाले के याचिकाकर्ता के रिश्तेदारों पर JMM नेता ने कराया ST-SC का केस

Ranchi : राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करने वाले याचिकाकर्ता पंकज यादव के रिश्तेदारों पर  एसटी- एससी केस दर्ज कराया गया है. केस दर्ज होने के पांच घंटे के अंदर ही पुलिस पंकज के रिश्तेदारों की धर-पकड़ की कोशिश तेज कर दी है. बता दें कि पंकज यादव ने पहले ही इस बात की आशंका जताई थी, कि सरकार से जुड़े लोग उनको या उनके परिवार को कभी भी एसटी- एससी केस में फंसा सकते हैं. साथ ही  जान माल की क्षति भी पहुंचा सकते हैं. इसे लेकर वो पहले ही कोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दायर कर चुके हैं. इसे भी पढ़ें - उत्तरी">https://lagatar.in/storm-in-assam-amid-scorching-heat-in-northern-states-rain-wreaked-havoc-14-people-died/">उत्तरी

राज्यों में भीषण गर्मी के बीच असम में तूफान-बारिश ने कहर बरपाया, 14 लोगों की मौत की खबर

मामला पंकज के ममेरे भाई पर दर्ज हुआ है

पंकज यादव ने मीडिया के सामने आरोप लगाया है कि,  गढ़वा जेएमएम  युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह बीससूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह के समर्थकों ने मामला दर्ज कराया है. मामला उनके ममेरे भाई पर दर्ज कराया गया है. मामला चिनिया थाना अंतर्गत सिगसीगा गांव में भुइयां समाज के लोगों के साथ मारपीट और बीच-बचाव के लिए दर्ज कराया गया है. साथ ही पंकज ने  ये भी आरोप लगाया है कि, मेरे भाई के साथ मारपीट की गई है. साथ ही यह कहते हुए मामला दर्ज कराया गया है कि तुमलोग सरकार विरोधी हो और पंकज यादव के रिश्तेदार हो , सबको सबक सिखाएंगे. इसे भी पढ़ें - वार्ड">https://lagatar.in/jharkhand-news-ward-councilor-husband-murder-case-ranchi-police-is-interrogating-the-builder/">वार्ड

पार्षद पति हत्याकांड : रांची पुलिस बिल्डर से कर रही पूछताछ

पूरी जानकारी सोमवार को कोर्ट में देंगे - पंकज

पंकज यादव ने रंका डीएसपी सुदर्शन कुमार आस्तिक, रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय दल बल के साथ रात बारह बजे बगैर महिला पुलिस के घर में सर्च  करने का भी आरोप लगाया है, कहा है कि  मेरे रिश्तेदारों को जेल में डालने का दवाब प्रशासन पर हो रहा है. पंकज यादव ने ये भी आरोप लगाया है कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के दवाब में प्रशासन नियमों की धज्जियां उड़ा रही है. पंकज ने ये भी कहा है कि बंधु तिर्की की प्रेस कॉन्फ्रेंस की धमकी सही साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि आइए के माध्यम से पूरे प्रकरण की जानकारी सोमवार को कोर्ट में रखेंगे. इसे भी पढ़ें - यूपी">https://lagatar.in/up-ssps-encounter-warning-to-the-absconding-son-of-mafia-ahmed-ateeq-lodged-in-sabarmati-jail-gujarat/">यूपी

: गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अहमद अतीक के फरार बेटे को एसएसपी की एनकाउंटर की चेतावनी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp