Search

बेरमो : तेनुघाट जेल में कैदी की मौत, 8 दिन पहले किया था सरेंडर

Bermo : तेनुघाट जेल में बंद एक कैदी की मौत हो गयी है. कैदी पर बहू की हत्या करने का आरोप था. बताया जा रहा है कि कैदी ने आठ दिन पहले ही सरेंडर किया था. कैदी की पहचान बंधु ठाकुर उर्फ बंधु हजाम 71 वर्ष के रुप में हुई है. बंधु ठाकुर ने 8 अप्रैल 2022 को एसीजीएम के कोर्ट में सरेंडर किया था.   बाद वो तेनुघाट जेल में बंद थे. उम्र अधिक होने के कारण उसे जेल के अंदर बने अस्पताल में रखा गया था.लेकिन गुरुवार को उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी.  देर रात उसे तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बंधु ठाकुर पर दो वर्ष पूर्व उसकी बहु की हत्या करने का आरोप है.बहु के मायके वाले ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. जबकि ससुराल वालों का कहना है कि वह आत्महत्या की थी. इसे भी पढ़ें - अमृत">https://lagatar.in/with-amrit-yojana-35-parks-will-be-built-in-state-53-ponds-will-be-renovated-three-companies-are-making-dpr/">अमृत

योजना से राज्य में बनेंगे 35 पार्क, 53 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार, तीन कंपनियां बना रही DPR

परिजन गुरुवार को मिलने गये थे लेकिन मिलने नहीं दिया गया

कैदी के परिजनों ने बताया कि गुरुवार को बंधु ठाकुर की पत्नी, बेटी और दामाद उसे मिलने गये थे, लेकिन वहां बताया गया कि मुलाकाती का समय खत्म हो गया है, इसलिए नहीं मिल पाये थे. वहीं शुक्रवार सुबह जेल प्रशासन की ओर से खबर दी गई कि बंधु ठाकुर की मौत हो गई है.मौत की सूचना मिलते परिजन तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. मृतक का बेटे टिंकू ठाकुर का कहा कि यदि उनके पिता बीमार थे तो क्यों नहीं बताया गया. वे अपने पिता का इलाज किसी अच्छे अस्पताल करवाते. इसे भी पढ़ें - मेघालय">https://lagatar.in/meghalaya-cyclone-caused-huge-destruction-damage-to-more-than-1000-houses-in-47-villages/">मेघालय

: चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई, 47 गांवों के 1000 से ज्यादा घरों को नुकसान

सांस लेने में हो रही थी परेशानी 

तेनुघाट जेल के जेलर नीरज कुमार ने बताया कि बंधु ठाकुर बुजुर्ग था. इसलिए उसे जेल के अन्दर अस्पताल में ही रखा गया था. गुरूवार की रात उन्हें ज्यादा परेशानी होने के कारण अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में भर्ती कराया. जहां देर रात उसका निधन हो गया. तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ शंभू कुमार ने बताया कि जेल से बंधु ठाकुर को करीब रात 9:30 बजे अस्पताल लाया गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जैसे ही उसे यहां अस्पताल उसका इलाज शुरू कर दिया गया, लेकिन 2 घंटें के अंदर ही उनका निधन हो गया. इसे भी पढ़ें - Twitter">https://lagatar.in/elon-musks-heart-came-on-twitter-offered-to-buy-the-company/">Twitter

पर आया एलन मस्क का दिल, कंपनी को खरीदने के लिए दिया ऑफर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp