Search

बोकारो : DSP की पत्नी ने पुलिस पर लगाया आरोप, निष्पक्ष जांच करने की मांग की

Bokaro : डीएसपी किशोर कुमार रजक की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाये है. बता दे कि डीएसपी की गिनती एक ईमानदार पुलिस अफसर में होती हैं. लेकिन वे इसवक्त पत्नी के आरोपो के कारण सुर्खियों में हैं. उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने चास महिला थाना पहुंचकर डीएसपी एवं उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है . पत्नी ने डीएसपी के परिवार वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस पर भी पति के पक्ष पर काम करने का आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-reliance-nippon-life-insurance-company-to-conduct-campus-selection-on-april-30-in-womens-college/">जमशेदपुर

: वीमेंस कॉलेज में रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 30 अप्रैल को करेगी कैंपस सेलेक्शन

वर्षा श्रीवास्तव ने मारपीट का आरोप लगाया है

वर्षा श्रीवास्तव ने बताया कि जब हमारे साथ  ससुरालवालों ने मारपीट किया था तब पुलिस ने हमारी रक्षा की थी. लेकिन अब पुलिस हमारे केस में कोई रुचि नहीं ले रही हैं, कार्रवाई की बात तो कोसो दूर है.  वर्षा ने कहा कि पुलिस ने जान से मारने के प्रयास करने का केस  उसपर लगाया है. यह केस उसके पति डीएसपी के दबाव में आकर दर्ज किया गया है. पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा हमारे फोन को भी इग्नोर किया जा रहा है.वर्षा ने अपने उपर लगे आरोपी को बेबुनियाद बताया है. तथा निष्पक्ष जांच करने की मांग किया है.बता दें कि डीएसपी दंपत्ति की विवाद शादी के कुछ दिन बाद से ही चल रही है. इस दौरान दोनों ओर से कई केस भी किया गया है. इसे भी पढ़ें - बोले">https://lagatar.in/prashant-kishor-said-congress-does-not-need-pk-my-stature-is-not-so-big-that-rahul-gandhi-should-give-me-a-feeling/">बोले

प्रशांत किशोर, कांग्रेस को पीके की जरूरत नहीं, मेरा कद इतना बड़ा नहीं कि राहुल गांधी मुझे भाव दें… [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp